आकाशदीप को IPL में कितनी सैलरी मिलती है? ऋषभ पंत की टीम का हैं हिस्सा

Akash Deep IPL Salary: क्या आपको मालूम है कि आईपीएल में आकाशदीप ऋषभ पंत की टीम के लिए खेलते हैं. आइए जानते हैं कि LSG उन्हें कितनी सैलरी देती है.

Akash Deep IPL Salary: क्या आपको मालूम है कि आईपीएल में आकाशदीप ऋषभ पंत की टीम के लिए खेलते हैं. आइए जानते हैं कि LSG उन्हें कितनी सैलरी देती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Akash Deep IPL Salary lsg buy him in ipl 2025 mega auction with 8 crore rupees

Akash Deep IPL Salary lsg buy him in ipl 2025 mega auction with 8 crore rupees Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Akash Deep IPL Salary: एजबेस्टन में भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्ट मैच जीता, जिसके हीरो रहे आकाशदीप, जिन्होंने 10 विकेट लेकर इंग्लैंड को चारों खाने चित्त कर दिया. इसके बाद से क्रिकेट के गलियारे में आकाशदीप की ही चर्चा है. आइए आपको आकाशदीप के आईपीएल करियर और उनकी सैलरी के बारे में बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये खिलाड़ी कितना अमीर है.

Advertisment

IPL में कितनी मिलती है आकाशदीप को सैलरी?

आकाशदीप 2022 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में आकाशदीप को आरसीबी ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदकर अपने साथ जोड़ा था और वह 3 साल तक बोल्ड आर्मी का हिस्सा रहे. फिर, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था.

आकाशदीप के आईपीएल रिकॉर्ड

आकाशदीप ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 6 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए. वहीं, आकाशदीप के ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 54.80 के औसत से 10 विकेट अपने नाम किए हैं. देखा जाए, तो आकाश के आईपीएल रिकॉर्ड कुछ खास नहीं हैं, मगर वह टेस्ट फॉर्मेट के एक बेहतरीन बॉलर हैं.

आकाशदीप की कई जगह से होती है कमाई

एजबेस्टन टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले स्टार पेसर आकाशदीप की नेट वर्थ की भले ही कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध ना हो, लेकिन उनकी कमाई के कई जरिए हैं. आकाश को आईपीएल में LSG की ओर से 8 करोड़ रुपये मिलते हैं.

इसके अलावा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. इतना ही नहीं मैच फीस और प्रदर्शन के आधार पर मिलने वाले रिवॉर्ड से भी वह मोटी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो आकाश की कुल नेट वर्थ 30 से 40 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.

ये भी पढ़ें: आकाशदीप को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए BCCI कितने पैसे देती है? सैलरी के अलावा मैच फीस में भी मिलती है मोटी रकम

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया है शतक, सचिन और विराट का नाम नहीं लिस्ट में शामिल

IPL 2025 ipl ind-vs-eng indian premier league आकाश दीप न्यूज Indian Premier League 2025 Aakash Deep
      
Advertisment