Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

'शर्माजी नमकीन' के एक सीन में ऋषि कपूर ने खुद रुककर की थी मेरी मदद : सुहैल नायर

'शर्माजी नमकीन' के एक सीन में ऋषि कपूर ने खुद रुककर की थी मेरी मदद : सुहैल नायर

'शर्माजी नमकीन' के एक सीन में ऋषि कपूर ने खुद रुककर की थी मेरी मदद : सुहैल नायर

author-image
IANS
New Update
Suhail Nayyar recalls how late Rishi Kapoor waited to give him cues on the sets of ‘Sharmaji Namkeen’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। एक्टर सुहैल नायर ने आईएएनएस से बात करते हुए फिल्म शर्माजी नमकीन की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के मिलनसार व्यक्तित्व और उदारता को याद किया।

सुहैल नायर ने बताया कि एक इमोशनल सीन की शूटिंग के दौरान, ऋषि कपूर ने कुछ ऐसा किया जो उन्हें आज भी याद है। उन्होंने बताया कि उस दिन ऋषि कपूर शूटिंग खत्म कर चुके थे, फिर भी वह सेट पर रुके रहे। उन्होंने सीन में भावनाएं सही ढंग से दिखाने में उनकी मदद की और खुद सामने खड़े होकर लाइव डायलॉग्स बोले।

आईएएनएस से बात करते हुए सुहैल नायर ने कहा, मुझे याद है कि शर्माजी नमकीन में तनावपूर्ण पिता-पुत्र की बहस वाले सीन में, ऋषि कपूर अपना हिस्सा शूट कर चुके थे और टीम ने पैक-अप का ऐलान कर दिया था, लेकिन उन्होंने पूछा कि क्या मेरा क्लोज-अप शॉट अभी बाकी है। जब टीम ने हां कहा, तो उन्होंने मेरी मदद करने के लिए वहीं रुकने की जिद की और मुझे सीन को सही तरीके से करने में मदद की। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अगर आप फिल्म में उस सीन को देखेंगे, तो आपको यह असली और सच जैसा लगेगा।

शर्माजी नमकीन ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी। इसमें ऋषि कपूर के अलावा, परेश रावल और जूही चावला मुख्य किरदार में थीं।

यह एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो बुढ़ापे के अकेलेपन, परिवार में एक-दूसरे को वक्त देने की अहमियत, दोस्ती और काम की गरिमा जैसी बातों को मजेदार तरीके से दिखाती है।

फिल्म में ऋषि कपूर ने बीजी शर्मा नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया, जो दिल्ली के सुभाष नगर में दो बेटों के साथ रहता है। उसे खाना बनाना काफी पसंद है। रिटायरमेंट के बाद वह अमीर महिलाओं की किट्टी पार्टियों में खाना बनाने लगता है। जब यह बात उनके बेटों को पता चलती है, तो घर में काफी तनावपूर्ण माहौल हो जाता है। इसमें संस्कृति और रोजमर्रा की जिंदगी को काफी सहजता से दिखाया गया है।

निर्देशक हितेश भाटिया ने फिल्म में दिल्ली की खासियतों को बेहतरीन तरीके से पेश किया। फिल्म 31 मार्च 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment