logo-image

बेहोशी के लिए कौन कौन सी दवा लेनी चाहिए! जानिए डॉक्टर ललित अग्रवाल से

आंखों के आगे अंधेरा होने और उसके बाद शिथिल पड़ जाने को बेहोशी कहते हैं. बेहोशी के कई कारण होते हैं. कभी-कभी अचानक घबराहट, भय, कमजोरी या किसी सदमे से व्यक्ति बेहोश हो जाता है.

Updated on: 04 Feb 2021, 12:44 PM

नई दिल्ली:

आंखों के आगे अंधेरा होने और उसके बाद शिथिल पड़ जाने को बेहोशी कहते हैं. बेहोशी के कई कारण होते हैं. कभी-कभी अचानक घबराहट, भय, कमजोरी या किसी सदमे से व्यक्ति बेहोश हो जाता है. इसके अलावा मस्तिष्क में खून की आपूर्ति अचानक कम होने से बेहोशी होती है. मगर चाहे किसी भी परिस्थिति में बेहोशी जैसा महसूस हो या बेहोशी आए तो बिल्कुल भी इसे नजरअंदाज न करें. इसको लेकर लापरवाही करना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: दुनिया में अब 'डबल इंफेक्शन' का अटैक, मरीज में एक साथ 2 कोरोना वैरिएंट मिले

ऐसे में रोगी के आसपास से भीड़ हटा दें, खुली हवा लगने दें, कपड़े ढीले कर दें, मुंह पर ठंडे पानी के छीटें दें. अगर किसी रोग की वजह से बेहोशी हुई है तो उस रोग की चिकित्सा करनी चाहिए. इसके अलावा भी कई ऐसी दवाईयां या औषधियां हैं, जो बेहोशी के लिए होती हैं. डॉक्टर डॉ ललित अग्रवाल इसके बारे में आपको बताएंगे.

किस तरह की बेहोशी के लिए कौन सी दवा सही!

  • जब बेहोशी गुस्से के बाद या मानसिक कष्ट के कारण हो - (कैमोमिला 200)
  • जब मानसिक दुःख, प्यार में धोखा या बुरी खबर के कारण रोग हो - (इग्नेशिया 200)
  • जब अचानक भय के कारण रोग हो - (एकोनाइट 30)
  • अधिक खून बह जाने, उल्टी, या दस्त हो जाने के कारण - (चाइना 30)
  • पुरानी दुर्घटना आदि की याद आने से या डर जाने के कारण बेहोशी - (ओपियम 200)
  • लगातार जागने के कारण - (नक्स वोमिका 30)
  • तेज दर्द या अचानक कोई ख़ुशी होने के कारण - (कॉफिया 30)
  • ठंड या बर्फ गिरने के कारण बेहोशी- (कैम्फर Q)

NOTE: कृपया कोई भी दवा अपने डॉक्टर से बिना पूछे ना लें.