Cancer Symptoms: कैंसर एक गंभीर बीमारी है. यह रोग कई प्रकार का होता है. आजकल कैंसर बीमारी किसी भी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रहा है. भारत में भी कैंसर बीमारी काफी सक्रिय है, हर साल कैंसर बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से...
सर्वाइकल कैंसर क्या है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में तेजी से बढ़ने वाला ऐसा कैंसर है, जिसके शुरुआती दिनों में कोई संकेत नजर नहीं आते. इसके लक्षण कुछ ऐसे होते हैं कि शरीर में कुछ बदलाव होते हैं, जिन्हें समझने की जरूरत होती है. सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा से कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं, जो काफी खतरनाक होता है. इसके लक्षणों में धूम्रपान, एचआईवी संक्रमण, गर्भ निरोधक दवा का उपयोग और असुरक्षित शारीरिक संबंध शामिल हैं.
ये हैं सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण-
डिसचार्ज होना
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी महिला को प्राइवेट पार्ट से अत्यधिक डिस्चार्ज की समस्या हो रही है तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है. इस डिसचार्ज में बदबू काफी होगा, भूरे या लाल रंग का दिखाई दे सकता है.
वजन कम होना
सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों में शरीर का वजन अचानक कम होना. सर्वाइकल कैंसर के मरीज को भूख कम लगती है, जिससे वजन घटने लगता है. साथ ही थकान और कमजोरी भी कैंसर के लक्षण हैं.
पेशाब करने में दिक्कत होना
अगर किसी महिला को पेशाब करने में दिक्कत हो रही है जैसे धीरे-धीरे पेशाब आना, दर्द और जलन होना तो यह भी कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
संबंध बनाने में दिक्कत होना
अगर महिलाओं को शारीरिक संबंध बनाते समय दर्द हो तो यह भी सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
ऐसे करें रोकथाम-
1. HPV वैक्सीनेशन टीका सर्वाइकल कैंसर से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है.
2. HPV टीका लड़कियों और महिलाओं को एचपीवी संक्रमण से बचाता है.
3. सर्वाइकल कैंसर का इलाज समय-समय पर कराते रहें.
4. कैंसर से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध भी महत्वपूर्ण है.
5. नियमित डाइट में हेल्दी और संतुलित आहार और व्यायाम करें.
6. धूम्रपान और शराब से परहेज करें.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)