HMPV Virus से बचने के लिए रोजाना डाइट में शामिल करें ये सूप, कोसों दूर रहेंगी बीमारियां

HMPV Virus: HMPV वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में चिंता का कारण बन गया है. ऐसे में आपको HMPV वायरस से बचने के लिए सबसे पहले अपने आहार पर ध्यान देना चाहिए.

HMPV Virus: HMPV वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में चिंता का कारण बन गया है. ऐसे में आपको HMPV वायरस से बचने के लिए सबसे पहले अपने आहार पर ध्यान देना चाहिए.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ो

HMPV Virus

HMPV Virus: चीन से आया HMPV वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में चिंता का कारण बन गया है. देश में कुछ लोग HMPV वायरस का शिकार भी हो चुके हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए आपको अभी सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि ऐसा ना हो कि आप भी HMPV वायरस का शिकार हो जाएं. ऐसे में आपको HMPV वायरस से बचने के लिए सबसे पहले अपने आहार पर ध्यान देना चाहिए और सर्दियों के मौसम में अपने आहार में कुछ गर्म सूप को शामिल करना चाहिए, जो आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सके...

Advertisment

टमाटर और तुलसी का सूप  

सर्दियों के मौसम में टमाटर और तुलसी का सूप शरीर में डिटॉक्सिफिकेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है. टमाटर और तुलसी में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. इससे आप खुद को HMPV वायरस से बच सकते हैं.

हल्दी और अदरक का सूप

सर्दियों में अदरक और हल्दी का सूप का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी लाभ प्रदान करती हैं और हल्दी एंटीऑक्सीडेंट में मदद करती है. ऐसे में आप इसे रोजाना अपनी डेली रुटीन में शामिल कर सकते हैं.

दाल और पालक का सूप

दाल और पालक में प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह आपके इम्यून सिस्टम को पूरे दिन आपके साथ ऊर्जावान बनाए रखता है. इसके अलावा आप कई गंभीर चुनौतियों से भी दूर रहते हैं. और आपको HMPV वायरस से बचाए रख सकता है.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

इसके अलावा मशरूम में सेलेनियम होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करके मूत्राशय के कैंसर से बचने में मदद करता है. इसके साथ ही यह रक्त वाहिकाओं के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
HMPV Virus China HMPV Virus News China HMPV Virus News in hindi China HMPV Virus HMPV Virus In China hmpv virus symptoms in kids hmpv virus prevention tips how hmpv spreads How to identify HMPV HMPV Virus vaccine HMPV Virus in hindi What is HMPV hmpv symptoms HMPV Virus Symptoms HMPV Case
      
Advertisment