सर्दियों में वायरल फीवर से बचाव करने के लिए करें ये आसान उपाय!

Viral Fever: सर्दियों के मौसम में वायरल फीवर होना आम समस्या है. आज हम आपको बताएंगे सर्दियों के मौसम मे वायरल बुखार से बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
5 lifestyle changes to keep sickness at bay

Viral Fever

Viral Fever: सर्दियों के मौसम में वायरल फीवर होना आम समस्या है. यह समस्या मानसून और मौसम के बदलने के दौरान अधिक देखने को मिलती है. इसकी वजह से वायरस का संक्रमण होता है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है. वायरल फीवर में बुखार के अलावा सिरदर्द, गले में खराश, बदन दर्द और कमजोरी जैसी समस्याएं देखी जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे सर्दियों के मौसम मे वायरल बुखार से बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

Advertisment

संतुलित आहार लें
सर्दियों के मौसम में वायरल फीवर होने आपके शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. इसलिए अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फल, हरी सब्जियां, विटामिन सी से भरपूर फूड और प्रोटीन का सेवन करें. इसके अलावा सर्दियों में वायरल फीवर से बचने के लिए अदरक, तुलसी, शहद, और नींबू जैसे घरेलू उपाय भी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं.

हाथों को साफ रखें
भीड़भाड़ वाली जगह पर वायरल संक्रमण पाया जा सकता है. ऐसे में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचते हैं. इस वायरस के संपर्क के जोखिम को कम करने के लिए अगर आवश्यक हो तो मास्क पहनें. और हाथ को हमेशा साबुन से धोएं.

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
सर्दियों के मौसम में खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है. शरीर को हाइड्रेट रखने से हमें वायरल बुखार से बचने में मदद मिल सकती है. इस लिए पूरे दिन में 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं. इसके अलावा फल का रस और सूप का सेवन भी कर सकते हैं.

Christmas 2024 Songs: इन गानों के बिना क्रिसमस का जश्न है अधूरा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Most Famous Charch: ये हैं भारत के 5 सबसे फेमस और खूबसूरत चर्च, क्रिसमस जाना न भूलें

वायरल फीवर से ऐसे करें बचाव
वायरल फीवर का संक्रमण सबसे पहले आपके हाथों से होता है, क्योंकि आप कई ऐसी जगहों को छूते हैं जहां वायरस मौजूद हो सकता है. इसलिए, अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोना बेहद जरूरी है.  

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
viral fever diet viral fever home remedies Indian food for viral fever viral fever treatment Viral Fever Symptoms home remedies for viral fever Viral Fever
      
Advertisment