Health Tips: आजकल लोगों में खराब खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली के कारण यूरिक एसिड की समस्या बढ़ती जा रही है. यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन रसायनों से बनता है. मतलब किडनी प्यूरिन को फ़िल्टर कर मूत्र के माध्यम से शरीर से निकाल देता है. लेकिन जब किडनी सही से काम नहीं करती तो जोड़ों में प्यूरिन क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है, जिसकी वजह से पैरों और जोड़ों में दर्द होने लगता है. अगर समय रहते यूरिक एसिड का इलाज न किया जाए तो यह गठिया का कारण बन सकता है. आज हम आपको यूरिक एसिड के शुरुआती लक्षण के बारे में बताएंगे...
जोड़ों में दर्द होना
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक जब शरीर के जोड़ों में दर्द होता है, तो यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है. क्योंकि शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर जोड़ों में दर्द, सूजन जैसी समस्या होती है. और पैरों के अंगूठे, एड़ियों और कलाई में दर्द होता है जिसके कारण चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है.
बार-बार पेशाब आना
बार-बार पेशाब आना हाई यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है. शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर किडनी पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे बार-बार पेशाब आने लगता है. अगर आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा महसूस हो तो तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट से जांच करवाएं.
थकान और कमजोरी
शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने से ऊर्जा की कमी होने लगती है. जिसके कारण से शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होती है. अगर आपको बिना काम किए शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होती है तो यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
पेशाब में झाग आना
पेशाब के दौरान झाग आना शरीर में यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है. जब यूरिक एसिड अच्छे से फिल्टर नहीं हो पाता है तो पेशाब में सामान्य से ज्यादा झाग बनने लगता है. अगर आपको भी पेशाब के दौरान झाग आ रहा है, तो ऐसे में आपको हेल्थ एक्सपर्ट से जांच करवाना चाहिए.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)