Health Tips In Hindi: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक बीमारी के संक्रमण के कारण पिछले एक हफ्ते के अंदर ही नगरभिट्ठा गांव में आदिम जनजातीय पहाड़िया समुदाय के 5 बच्चों की एक के बाद एक मौत हो गई है. जिसके बाद पूरे गांव में दहशत है. वहीं गांव के लोगों के मुताबिक लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव के बच्चे बीमार है. इन बच्चों में ब्रेन मलेरिया जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं जैसे की आंखों का पीला पड़ना, सर्दी, खांसी, बुखार और सिरर्दद जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है ब्रेन मलेरिया
यह बीमारी मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है. मच्छर द्वारा प्लॅस्मोडियम नामक पैरासाइट इंसान के शरीर में खुन के द्वारा एंटर करता है. जिसके बाद यह लीवर और शरीर के कई अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचाता है. वहीं ठंड लगने के साथ तेज बुखार आता है.
क्या है लक्षण
एक्सपर्ट के मुताबिक आसपास पानी और गंदगी जमा हो जाती है. जिसकी वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. वहीं मच्छर के काटने से लोग बीमार पड़ जाते हैं. इसके लक्षणों की बात करें तो तेज बुखार के साथ शरीर में ऐंठन होना व ठंड लगना, दिन में बुखार उतर जाने व रात में ठंड के साथ हो जाना है और तेज बुखार के साथ बच्चों का बेहोश हो जाना ब्रेन मलेरिया के लक्षण हैं.
ये भी पढ़ें- सुहागरात पर न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकती है पहली रात
क्या है इसके उपाय
इससे बचने के लिए आप खुले में ना सोएं, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, घर के आसपास पानी और गंदगी जमा ना होने दें, साफ पानी पिएं, मच्छर जहां ज्यादा हो वहां ना रहें. अगर किसी को बुखार हो तो उसे डॉक्टर के पास जल्द से जल्द लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रुअल कप फंसना हो सकता है हानिकारक, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: बवासीर से राहत पाने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव के ये नुस्खे, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)