सुहागरात पर न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकती है पहली रात

Relationship Tips In Hindi: शादी की पहली रात का इंतजार हर किसी को होता है, लेकिन इस रात कई मर्द ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी रात बर्बाद हो जाती है और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है.

Relationship Tips In Hindi: शादी की पहली रात का इंतजार हर किसी को होता है, लेकिन इस रात कई मर्द ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी रात बर्बाद हो जाती है और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सुहागरात

सुहागरात Photograph: (Social Media)

Relationship Tips In Hindi: शादी हर किसी के लिए काफी अहम दिन और खास होता है. लोग इस दिन के लिए पूरी जिंदगी इंतजार करते हैं. इस पल दो लोग जीवनभर एक-दूसरे का साथ देने के लिए बंधन में बंधते हैं. शादी के दौरान की जाने वाली रस्में और रीति-रिवाजों का काफी महत्व होता है. इसी रीति-रिवाज में सुहागरात भी होती है. जो कि काफी अहम होती है, लेकिन इस दौरान पुरुष कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं. जिसकी वजह से उनकी पहली रात बर्बाद हो जाती है. 

इंटीमेसी 

Advertisment

कई लोग समझते हैं कि सुहागरात का मतलब सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना होता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. इस रात आपको एक-दूसरे को जानना-पहचानना चाहिए. हालांकि लड़के इस रात इंटीमेसी को लेकर जल्दबाजी कर देते हैं. जिसकी वजह से पार्टनर के सामने आपकी इमेज खराब हो सकती है. 

उम्मीदें रखना 

सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी अपनी सुहागरात की तुलना फिल्मों से करने लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता है.  फिल्मों में दिखाई गई चीजें हकीकत नहीं होती हैं, लेकिन वैसी ही उम्मीदें करने से आपकी सुहागरात बर्बाद हो सकती है. इसके लिए आप  वास्तविकता में रहें और अपनी पत्नी की भावनाओं को समझें.

पार्टनर की जरूरतें 

अरेंज मैरिज में ऐसा हो सकता है कि पार्टनर  अनकम्फर्टेबल या नर्वस हो सकती है. ऐसे में आप अपने पार्टनर की जरूरतों पर काफी ध्यान दें क्योंकि उनके लिए न सिर्फ आप बल्कि पूरा घर और माहौल नया होता है, जिसमें ढलने में कुछ समय लग सकता है.

कम्युनिकेशन 

अरेंज मैरिज में आप एक-दूसरे के साथ रहने और रात बिताने में हिचक महसूस हो सकती है. ऐसे में अगर आप खुलकर बातचीत नहीं करते हैं, तो माहौल और भी ज्यादा अजीब हो सकता है. जिसके लिए आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और उन्हें कम्फर्टेबल फील कराएं.

नशा ना करें 

शादी के मौके पर अक्सर जश्न या खुशी मनाने के लिए लोग नशे का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसा करना कई बार आपकी इमेज को खराब कर सकता है. शादी की पहली रात काफी अहम होती है. ऐसे में अगर आप इस दौरान नशा करते हैं, तो इससे न सिर्फ आपकी पार्टनर असहज हो सकती हैं, बल्कि आपको लेकर उनके मन में बुरे विचार भी आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नाखूनों के इन लक्षणों से पता चल सकते हैं कैंसर के लक्षण, गलती से भी ना करें इग्नोर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

relationship tips marriage happy marriage tips Relationship Tips in hindi lifestyle Tips marriage tips best Relationship tips wedding first night
Advertisment