Health Tips In Hindi: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो कि लोगों में तेजी से फैल रही है. वहीं अब कैंसर में भी कई तरह के कैंसर फैल रहे है. अब आप अपने नाखूनों से भी अपनी हेल्थ से जुड़ी बीमारियों का पता लगा सकते हैं. सबंगुअल मेलानोमा एक गंभीर बीमारी है जो त्वचा कैंसर है जो आपके नाखून के नीचे शुरू होता है. यह आमतौर पर आपके नाखून पर गहरे भूरे या काले रंग की धारियों के रूप में दिखाई देता है.
नाखून के आस-पास की त्वचा काली
नाखून के आस-पास की त्वचा का काला पड़ना या रंग में बदलाव, जिसे हचिंसन का संकेत भी कहा जाता है.
नाखून के नीचे गांठ
अगर नाखून के नीचे एक नया उभार या गांठ हो, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.
खून बहना
अगर नाखून से खून बह रहा है या अल्सर हो रहा है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
नाखूनों में बदलाव
नाखून के फटने, टूटने या फंगल संक्रमण होने पर ध्यान दें. अगर आपको अपने नाखूनों में बदलाव नजर आता है, तो आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है. हर नाखून में होने वाला बदलाव कैंसर का संकेत नहीं होता, लेकिन हमेशा सावधानी बरतना और किसी भी चिंताजनक लक्षण के लिए पेशेवर डॉक्टर से सलाह लेना सबसे अच्छा होता है.
नाखूनों पर पड़ने वाले काले लाइन
एक्सपर्ट के मुताबिक जब हाथ या पैर के अंगूठों के नाखून का रंग बदलकर हल्का काला पड़ जाएं या नाखूनों पर काले लाइन पड़ने लगे, तो आपको मेलोनोमा कैंसर हो सकता है. वहीं जब हाथ और पैरों की ऊंगलिया नाखून से अलग होने लगे तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं.
क्या है सबंगुअल मेलेनोमा
यह मेलेनोमा त्वचा कैंसर का सबसे गंभीर प्रकार का एक रूप है. जो कि नाखून के नीचे विकसित हो सकता है. इस कैंसर का संक्रमण लोगों के बीच काफी तेजी से बढ़ रहा है.
सबंगुअल मेलेनोमा के लक्षण
नाखूनों पर गहरे रंग की लकीर
नाखून के अंदर या आस-पास रंग में बदलाव
नाखून के नीचे एक खरोंच जो ठीक नहीं होती
नाखून का त्वचा से अलग होना
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के 9 दिन पहनें ये अलग-अलग रंग के कपड़े, देखें किस दिन पहनें कौन-सा रंग
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)