Health Tips In Hindi: पीरियड्स के टाइम जहां कुछ महिलाएं इन दिनों भी कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, तो कई जगह महिलाएं मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करती हैं. महिलाओं के बीच यह काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. ये दिखने में कप जैसे होते हैं. लेकिन बहुत ही छोटे और लचीले होते हैं.
मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल
मेंस्ट्रुअल कप को पीरियड्स के दौरान वजाइना में डाला जाता है. मेंस्ट्रुअल कप में वैक्यूम होने के कारण अंदर सेट होता जाता है, जिससे अंदर से आता सारा गंदा ब्लड वजाइना से बाहर निकलने से पहले ही उसमें भरने लगता है. फिर जब कुछ घंटे बीत जाते हैं, तो इन्हें खाली करके फिर से लगा लिया जाता है.
मेंस्ट्रुअल कप फंसने से दिक्कत
लेकिन कई बार मेंस्ट्रुअल कप वजाइना के अंदर ही फंस जाता है, जिससे आपको दर्द और अंदरूनी खतरा हो सकता है. ऐसे समय में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
क्या है कारण
अगर कप बहुत बड़ा है, तो यह वजाइना में फंस सकता है. यदि कप को ठीक से नहीं डाला जाता है, तो यह वजाइना से चिपक सकता है. कुछ महिलाओं में वजाइना की मांसपेशियां बहुत मजबूत होती हैं, जिससे कप को निकालना मुश्किल हो सकता है. यदि वजाइना सूखी है, तो कप चिपक सकता है.
फंसने पर क्या करें
अपने हाथों को धोएं और अपनी वजाइना में एक उंगली डालें. कप के निचले हिस्से को महसूस करने की कोशिश करें. कप के निचले हिस्से को पकड़ें और इसे धीरे से बाहर निकालें. अगर कप निकालने में दर्द या परेशानी हो रही हो तो कप को उंगलियों की मदद से हल्का दबाएं. इससे अंदर बना वैक्यूम खत्म होगा. वैक्यूम खत्म करके कप को U शेप में मोड़कर उसको बाहर निकालने का प्रयास करें. यदि इन सबके बावजूद भी आप कप को नहीं निकाल पा रही हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: बवासीर से राहत पाने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव के ये नुस्खे, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
ये भी पढ़ें- सुहागरात पर न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकती है पहली रात
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)