/newsnation/media/media_files/2025/03/25/5eF43KKI7b2xLuY0insR.jpg)
बाबा रामदेव Photograph: (Social Media)
Baba Ramdev Tips: बवासीर दो टाइप की होती है. आंतरिक बवासीर जो कि गुदों के अंदर होती है और इसमें कम दर्द होता है. वहीं, बाहरी बवासीर गुदों के बाहर होती हैं और उसमें दर्द और सूजन होती है. वहीं कब्ज की समस्या लंबे समय तक रहती है तो बवासीर बन सकती है.
बाबा रामदेव ने शेयर की वीडियो
इसके लिए लोग चीर फाड़, सर्जरी, इंजेक्शन की मदद लेते हैं, लेकिन कई बार यह इलाज असरदार नहीं होता है. इस बीमारी को लेकर हाल ही में बाबा रामदेव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने पाइल्स, फिशर और फिस्टुला का इलाज बताया है.
नागदोन से इलाज
इस वीडियो में बाबा रामदेव ने कहा- पाइल्स, फिशर और फिस्टुला ऐसी प्रॉब्लम हैं, जिनसे 20-25 प्रतिशत लोग पूरी दुनिया में पीड़ित हैं. ये लोग इसके लिए बहुत तरह के उपाय करते हैं, तब भी ये बीमारियां ठीक नहीं होती हैं, लेकिन एक छोटा सा पौधा है नागदोन, इस पौधे के तीन पत्ते पानी में धोकर अच्छे से खाली पेट चबा लीजिए.
ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: गर्मियों में खूबसूरत और दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव के ये नुस्खे
3 से 7 दिन में ठीक
यह पत्ता हल्का सा खट्टा -मीठा लगता है, लेकिन यह टेस्ट में अच्छा होता है. पाइल्स, फिशर और फिस्टुला 3 से 7 दिन में अच्छी हो जाती है. हाथ में कलाई में एक प्वॉइंट होता है. जिसे दबाने के बाद पाइल्स, फिशर और फिस्टुला से परमानेंट छुटकारा मिल जाएगा. इसमें आप बस गर्म चीजें मत खाना, कब्ज मत होने देना. साग-सब्जियां हो सके तो लौकी का जूस, सूप या सब्जी इसके लिए सर्वश्रेष्ठ हैं.
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताए कब्ज से छुटकारा पाने के लिए अचूक उपाय, मिनटों में होगा पेट साफ
ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: जड़ी-बूटी का काम करती है ये घास, आचार्य बालकृष्ण ने बताए अनोखे फायदे
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us