क्या पेशाब में आ रहा है झाग? हो जाएं सावधान! हो सकता है इन बीमारियों का संकेत!

Foamy Urine Causes: पेशाब में लगातार झाग आना किडनी की समस्या, पेशाब के दौरान जलन या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है. इसे नजरंदाज करना आपको काफी समस्या में डाल सकता है.

Foamy Urine Causes: पेशाब में लगातार झाग आना किडनी की समस्या, पेशाब के दौरान जलन या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है. इसे नजरंदाज करना आपको काफी समस्या में डाल सकता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Foamy Urine Causes

Foamy Urine Causes: हमारा यूरिन कई बार किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है.हममें से ज्यादातर लोग इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कुछ बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. अगर आपके पेशाब में लगातार झाग आता है तो यह समस्या किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि पेशाब में लगातार झाग आना किडनी की समस्या, पेशाब के दौरान जलन या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है. इसे नजरंदाज करना आपको काफी समस्या में डाल सकता है. पेशाब में झाग आना इन बीमारियों का संकेत हो सकता है.

किडनी की समस्या होना

किडनी शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है, जिसका काम खून को साफ करना होता है. अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है तो इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं, जिनमें से एक मुख्य लक्षण है पेशाब में झाग आना, जलन होना, किडनी संक्रमण और सूजन पेशाब से जुड़ी असामान्यताएं पैदा कर सकता है.

डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों को हाई ब्लड शुगर होने से किडनी पर बल पड़ता है.  इस क्रिया से आपके पेशाब में झाग आ सकता है. अमूमन बढ़ा हुआ शुगर किडनी कमजोर बन सकता है, जो पेशाब में झाग आने की वजह बनते हैं.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

शरीर में प्रोटीन का लेवल बढ़ाना

जब शरीर में प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जाती है, तो किडनी खराब होने पर, प्रोटीन पेशाब में मिल जाता है और झाग बन जाता है. जब किडनी फिल्टर अच्छे से काम नहीं करते हैं, तो पेशाब में झाग दिखाई देता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
health tips Foamy Urine cloudy urine amazing health tips changes in urine Human urine Urine 5 health tips home remedies for urine control
      
Advertisment