Health Tips: शरीर में इस विटामिन की कमी से आती है अधिक नींद, बैठे-बैठे सो जाते हैं लोग

Vitamins Deficiency Causes : हेल्दी रहने के लिए नींद लेना जरूरी होता है. लेकिन नींद हद से ज्यादा आने लगे तो परेशानी का कारण बन सकती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

Vitamins Deficiency Causes : हेल्दी रहने के लिए नींद लेना जरूरी होता है. लेकिन नींद हद से ज्यादा आने लगे तो परेशानी का कारण बन सकती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
पप

Vitamins Deficiency Causes

Vitamins Deficiency Causes: खुद को सेहतमंद रखने के लिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है. लेकिन, अगर यह अधिक आ जाए तो बड़ी समस्या बन सकती है. आपने कई लोगों में देखा है कि वे हमेशा नींद में रहते हैं. ऐसे लोग आलस करके सोने बैठ जाते हैं. इस तरह की समस्या के पीछे का कारण शरीर में विटामिन की कमी हो सकती है. आइए जानते हैं वह कौन सा विटामिन हैं जिसकी कमी से ज्यादा नींद आती है?

Advertisment

इस विटामिन की कमी से आती है अधिक नींद

जब शरीर में जब विटामिन डी कम होने लगता है तो इससे नींद की समस्या होने लगती है. विटामिन डी की कमी से गंभीर थकान, कमजोरी और सिरदर्द हो सकता है. शरीर में विटामिन डी की कमी के कारण कैल्शियम फास्फोरस की भी कमी हो जाती है. जिससे जोड़ों में दर्द होने लगता है. इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है और आलस आने लगता है. इसलिए शरीर में विटामिन डी की कमी नहीं होने देना चाहिए.

शरीर में विटामिन बी12 कम होने से न्यूरोलॉजिकल और मानसिक विकार विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है. एक शोध में पाया गया है कि शरीर में विटामिन बी 12 की कमी हो तो आलस आता है. दिनभर सुस्त नींद जैसा महसूस होता है. इसलिए विटामिन बी12 से संबंधित सप्लीमेंट लें. शाकाहारियों में विटामिन बी12 की कमी होती है. इसलिए उम्र के साथ विटामिन बी-12 की कमी भी बढ़ती जाती है.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

अधिक नींद आने के अन्य कारण

सिर्फ विटामिन डी और बी12 ही नहीं, कई अन्य पोषक तत्व भी हैं जो नींद की प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं. इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम और आयरन जैसे खनिज भी शामिल हैं. शरीर में विटामिन की कमी से थकान और कमजोरी होने लगती है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

deficiency of vitamin B12 causes of vitamin B12 deficiency five signs of deficiency of vitamin B12 How To Get Vitamin B12 Naturally vitamin b12 deficiency symptoms and signs Excess Vitamin B12 side effects Vitamin B12 vitamin b12 food Sleeping Tips vitamin B12 deficiency Signs of Vitamin B12 deficiency Sources of Vitamin B12 vegetarians at risk of vitamin B12 deficiency Vitamin B12 Deficiency Symptoms foods for vitamin B12 in Hindi deficiency vitamin B12 Vegetarian sources of vitamin B12 Natural Foods For Vitamin B12 vitamin b12 diet
      
Advertisment