बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए बेस्ट हैं आंवला और एलोवेरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल!

Hair Care Tips: एलोवेरा बालों के लिए नमी प्रदान करता है और डैंड्रफ की समस्या भी दूर करता है. आइए जानते हैं आंवला और एलोवेरा से बालों को कैसे हेल्दी और मजबूत बनाया जा सकता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Hair Care Tips

Hair Care Tips: आयुर्वेद में आंवला और एलोवेरा को बालों के लिए बहुत जादुई माना जाता है. आंवला और एलोवेरा दोनों में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुणों से पुराने बालों की समस्या दूर हो सकती है. आंवला में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत बनाते हैं और उनका झड़ना रोकते हैं. वहीं, एलोवेरा बालों के लिए नमी प्रदान करता है और डैंड्रफ की समस्या भी दूर करता है. आइए जानते हैं आंवला और एलोवेरा से बालों को कैसे हेल्दी और मजबूत बनाया जा सकता है.

Advertisment

बालों के लिए कितना फायदेमंद है आंवला और एलोवेरा-

बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है

आंवला और एलोवेरा दोनों ही बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में काफी कारगर हैं, साथ ही ये दोनों शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे बाल हेल्दी बनते हैं. आंवला में पाया जानें वाला विटामिन-सी कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जो बालों को मजबूत बनाता है.

डैंड्रफ को दूर और नमी बनाए रखने में मदद करता

एलोवेरा में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों से रूसी हटाने में मदद करते हैं. साथ ही एलोवेरा बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है और उन्हें रूखा होने से बचाता है. इसके अलावा आंवला और एलोवेरा दोनों के इस्तेमाल करने से बाल चमकदार और मुलायम बनाते हैं.

ऐसे करें आंवला और एलोवेरा इस्तेमाल-

आंवला और एलोवेरा का प्रयोग आप कई तरीकों से कर सकते हैं. आप आंवला और एलोवेरा दोनों को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं फिर इसका अलग-अलग इस्तेमाल कर सकते हैं.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

हफ्ते में कितनी बार इस्तेमाल करें-

आंवला और एलोवेरा हेयर मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
hair care tips at home monsoon hair care tips hair care tips for girls Winter Hair Care Tips Hair Care Tips hair care tips for men Holi hair care tips holi skin and hair care tips hair care tips for oily scalp Hair care tips in holi Healthy Hair Care Tips natural hair care tips hair care tips in winter Ayurvedic hair care tips
      
Advertisment