Best Breakfast for Diabetes: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत खान-पान और जीवनशैली के कारण डायबिटीज एक आम समस्या बन गई हैं. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए स्वस्थ और पौष्टिक चीजों का सेवन करना आवश्यक होता है ताकि उनके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सके. अच्छा डाइट न केवल ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है, बल्कि शरीर को पोषण भी देता है. आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे हेल्दी चीजों के बारे में बताएंगे जो डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं...
उबले हुए अंडे
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक उबला हुआ अंडा प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, जो शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है. यह शरीर में शुगर लेवल को बढ़ाए बिना पेट को भर देता है और लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करता है. अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद करता है और शरीर के मेटाबॉलिज्म को ठीक रखता है. इसमें विटामिन बी12 और विटामिन डी भी होता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.
नट्स और बीज
डायबिटीज मरीजों के लिए नट्स, बादाम, अखरोट, मूंगफली, और बीज जैसे सूरजमुखी और कद्दू के बीज, शुगर के मरीजों के लिए अच्छे होते हैं. इनमें प्रोटीन, फाइबर, और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं जो शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.
फ्रूट चाट
शुगर के मरीजों के लिए फ्रूट चाट एक स्वादिष्ट और पौष्टिक हो सकता है. लेकिन फ्रूट चाट में ऐसे फल शामिल करें जिनमें शुगर की लेवल कम हो. जैसे कि सेब, संतरा, पपीता, स्ट्रॉबेरी इत्यादि. इन फलों में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर को ताकत देते हैं और ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखते हैं.
सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर
विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना
चिया सीड
चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, और प्रोटीन पाया जाते हैं, जो शरीर के ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं और पेट को भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे ज्यादा खाने का मन नहीं होता है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)