logo-image

नवजोत सिंह सिद्धू ने इंदौर में पीएम मोदी पर बोला हमला, नई दुल्हन से की तुलना

सिद्धू ने पीएम मोदी पर चुनावों के दौरान बांटने वाली राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

Updated on: 11 May 2019, 02:41 PM

highlights

  • नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर हमला
  • पीएम का काम नई दुल्हन की तरह
  • गोरों से आजादी कांग्रेस ने ही दिलवाई थी

नई दिल्ली:

राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण की तैयारियों में जुट गईं हैं इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इंदौर में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. सिद्धू ने पीएम मोदी की तुलना उस नई दुल्हन से कर दी है जो रोटी कम बेलती है और चूड़िया ज्यादा खनकाती है. ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चल सके की नई दुल्हन बहुत काम करती है. बस यही हुआ है मोदी सरकार में. सिद्धू इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इन पांच सालों में ना तो राम मिला और ना ही रोजगार मिला बस गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला. सिद्धू ने पीएम मोदी के चुनावी वादों को याद दिलाते हुए कहा, मोदी सरकार युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने में, गंगा की सफाई करने में और विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रही.

यह भी पढ़ें-चुनाव प्रचार छोड़कर अचानक दिल्ली पहुंचे अजहर और राजीव शुक्ला, जानिए क्या थी वजह

सिद्धू ने पीएम मोदी पर चुनावों के दौरान बांटने वाली राजनीति करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी लोगों को धर्म और जात-पांत के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्धू ने अपने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'मैंने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन और बीवी नंबर वन जैसी फिल्में देखी थीं, लेकिन इन दिनों मोदी की नई फिल्म आ रही है- फेंकू नंबर वन.'

यह भी पढ़ें-नितिन गडकरी ने बताया UP में कैसे सपा-बसपा गठबंधन से होगा BJP को फायदा, इस तरह से नरेंद्र मोदी बनेंगे दोबारा पीएम 

नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस का जिक्र कर भी बीजेपी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने देश को आजादी दिलाई. यह मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. उन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे.’

यह भी पढ़ें-प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर इस बीजेपी नेता ने किया बड़ा हमला, कह दी ये बड़ी बात

राफेल विमान सौदे पर पीएम मोदी को घेरते हुए सिद्धू ने कहा, 'मोदी देश के लोगों से कहते थे कि उन्हें 10 रुपये का पेन तक खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल लेना चाहिए, लेकिन जब राफेल विमानों की खरीदी के बिल की बात होती है, तो वह बिलबिलाते क्यों हैं?'

यह भी पढ़ें -नवजोत सिंह सिद्धू पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का पलटवार, कहा 'मोदी काले हैं तो क्या हुआ ...'