Vivo V21e 5G भारत में 24,990 रुपये मूल्य के साथ होगा लॉन्च

जिग्मोचाइना ने टिप्सटर का हवाला देते हुए बताया कि स्मार्टफोन Vivo V21e 5G के 24 जून 2021 को देश में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Vivo V21e 5G

Vivo V21e 5G( Photo Credit : IANS-Twitter )

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) भारत में अपना आगामी स्मार्टफोन (Smartphone) वीवो वी21ई 5जी (Vivo V21e 5G) 24,990 रुपये में लॉन्च कर सकती है. जिग्मोचाइना ने टिप्सटर का हवाला देते हुए बताया कि स्मार्टफोन के 24 जून 2021 को देश में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज (Expandable Internal Storage) के साथ लॉन्च होने की संभावना है. वीवो वी21ई 5जी (Vivo V21 Series) माइक्रोसाइट (Microsoft) से पता चला है कि यह एक स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन वाला होगा. 5जी-सक्षम फोन (5G Smartphone) के सामने के दृश्य से पता चलता है कि इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ध्यान देने योग्य ठुड्डी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एप्पल ने आईमूवी के लिए जारी किया अपडेट, अब कई नए फीचर्स

स्मार्टफोन (Vivo V21 Specifications) में 6.44-इंच का अमोल्ड पैनल (Full HD+ AMOLED Screen) हो सकता है जो एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है.

यह भी पढ़ें: Apple के बाद Facebook पॉडकास्ट फीचर लॉन्च करने के लिए तैयार

इसमें 32एमपी का फ्रंट कैमरा है और इसके रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी अल्ट्रावाइड स्नैपर के साथ 64एमपी का प्राइमरी लेंस है.

यह भी पढ़ें: सोनी इंडिया ने 2,99,990 रुपये में पेश नया स्मार्ट टीवी, जानिए क्या है खासियत

शाओमी एमआई 11 लाइट भारत में 3 रंगों के विकल्प में आएगा

वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने घोषणा की है कि वह आगामी स्मार्टफोन (Smartphone) एमआई 11 लाइट को 22 जून को भारत में तीन रंगों में लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू, विनाइल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab S7 FE, Galaxy Tab A7 Lite

शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने ट्विटर पर लिखा, ये रंग इटली के एक क्षेत्र, संगीत शैली और फोनोग्राफिक रिकॉर्ड से प्रेरित हैं. चीन में शाओमी एमआई 11 लाइट 8जीबी प्लस 128 जीबी की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,415 रुपये) और 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 2,599 युआन (29,860 रुपये) है.

यह भी पढ़ें: भारतीय गेमर्स के लिए खुशखबरी, प्लेस्टोर पर आया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

HIGHLIGHTS

  • वीवो वी21ई 5जी एक स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन वाला होगा. इसमें 32एमपी का फ्रंट कैमरा है
  • इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच का अमोल्ड पैनल हो सकता है, 64एमपी का प्राइमरी लेंस है
ViVo Phone Vivo V21e 5G Vivo New Phone
      
Advertisment