logo-image

स्मार्टफोन की कीमत पर स्मार्ट टैबलेट! दाम सुन रह जाएंगे हक्के- बक्के

Low Price Tablet Below 15000: स्मार्टफोन की कीमत पर आप एक अच्छा टैबलेट खरीद सकते हैं. जी हां, केवल 15 हजार रुपये की कीमत पर बेहतरीन टैबलेट के ढ़ेरों विकल्प बाजार में मौजूद हैं. आइए इन विकल्पों पर नजर डालते हैं.

Updated on: 11 Jul 2022, 08:06 PM

highlights

  • लेनेवो, सैमसंग जैसी कंपनियों के विकल्प हैं मौजूद
  • 3 GB की रैम + 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है

नई दिल्ली:

Low Price Tablet Below 15000: स्मार्टफोन से थोड़ा बड़ा और लैपटोप से थोड़ा सस्ता डिवाइस खरीदना चाह रहे हैं तो टैबलेट खरीद सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि टैबलेट के लिए मोटी रकम जेब से खर्च करनी होगी तो आप गलत हैं. स्मार्टफोन की कीमत पर आप एक अच्छा टैबलेट खरीद सकते हैं. जी हां, केवल 15 हजार रुपये की कीमत पर बेहतरीन टैबलेट के ढ़ेरों विकल्प बाजार में मौजूद हैं. आइए इन विकल्पों पर नजर डालते हैं.

Realme Pad Mini

15 हजार से कम कीमत पर टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो रियलमी पैड मिनी को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 12,999 रुपये है. रियलमी का ये डिवाइस Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8 एमपी का बैक और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस में 3 GB की रैम + 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Samsung Galaxy Tab A7

15 हजार से कम कीमत पर सैमसंग के टैब A7 को खरीदना भी एक अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत14,347 रुपये है.  सैमसंग का ये डिवाइस Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8 एमपी का बैक और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस में 3 GB की रैम + 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Smart Trick: चुपके से पढ़ पाएंगे अब दोस्तों के मैसेज, ब्लू टिक की झंझट नहीं

Lenovo Tab M10 HD Gen 2

15 हजार से कम कीमत पर लेनेवो का M10 HD Gen 2 भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कीमत की बात करें तो डिवाइस की कीमत 10,790 रुपये है.  लेनेवो का ये डिवाइस MediaTek Helio P22T प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8 एमपी का बैक और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस में 2 GB की रैम + 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है.