New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/10/collage-maker-10-jul-2022-1106-am-48.jpg)
How To Read Message Secretly On WhatsApp( Photo Credit : Pexels)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
How To Read Message Secretly On WhatsApp( Photo Credit : Pexels)
How To Read Message Secretly On WhatsApp: मेटा के अधिकार वाली कंपनी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल आप भी करते होंगे अगर करते हैं तो इस खबर को सिर्फ और सिर्फ आपके लिए लिखा जा रहा है. कई बार व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स को एक परेशानी आती है. वे व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज को रीड तो करना चाहते हैं लेकिन इसका पता मैसेज सेंडर को नहीं लगने देना चाहते. हालांकि व्हाट्सएप (WhatsApp) पर ब्लू टिक के फीचर से ऐसा होना संभव नहीं. ब्लू टिक फीचर को सेंडर यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लाया गया था.
व्हाट्सएप (WhatsApp) पर सेंडर का मैसेज रीडर को मिला कि नहीं, उसने मैसेज पढ़ा कि नहीं इस बात का पता ब्लू टिक फीचर से सेंडर को लगता है. ये फीचर सेंडर के लिए तो सुविधा है लेकिन रीडर के लिए कई बार परेशानी का कारण बन जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब नहीं होगा. आपको व्हाट्सएप की एकस्मार्ट ट्रिक (WhatsApp Smart Trick)बताने जा रहें हैं, जिससे आपका काम आसान होने वाला है.
ब्लू टिक फीचर को करें ऑफ(Blue Tick Feature Disable)
पहला तरीका ब्लू टिक फीचर को ऑफ करने का है. आप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर ब्लू टिक फीचर को ऑफ कर सकते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो दूसरा तरीका सबसे कामगर है.
ये भी पढ़ेः बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी वाले शानदार Smart TV , दाम सुन खुशी से उछल पडेंगे आप
फ्लाइट मोड पर रीड कर सकते हैं मैसेज (Use Flight Mode When You Read Message)
दूसरा तरीका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको मैसेज रीड करने से पहले फोन पर फ्लाइट मोड एक्टिव करना होगा. फ्लाइट मोड ऑन रखने के बाद मैसेज रीड कर लें. मैसेज रीड करने के बाद जल्दी से व्हाट्सएप (WhatsApp) से बाहर आना होगा. व्हाट्सएप (WhatsApp) को मल्टी टैब से भी हटाना होगा. अब आप फ्लाइट मोड को डिसेबल कर सकते हैं. ऐसे में सेंडर के पास मैसेज पहुंचने का ही अपडेट रहेगा. उसे पता नहीं लगेगा कि मैसेज सीन किया जा चुका है, यानि ब्लू टिक नहीं शॉ होगा.
HIGHLIGHTS