iQoo 9 Pro और iQoo 9 की खरीदारी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

iQoo 9 Pro की खरीद पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
iQoo 9 Pro And iQoo 9

iQoo 9 Pro And iQoo 9 ( Photo Credit : NewsNation)

iQoo 9 Pro और iQoo की भारत में सेल का आज दूसरा दिन है. बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ iQoo 9 Pro और iQoo 9 में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हैं. ग्राहक इसे पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट एमेज़ॉन (Amazon) के जरिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. बता दें कि भारत में iQoo 9 SE फोन पिछले महीने फरवरी में लॉन्च किया गया था. आइये इस रिपोर्ट में फोन के फीचर्स और इनकी खरीदारी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. भारत में iQoo 9 Pro बेस मॉडल है. 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 64,990 रुपये है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 46,990 रुपये हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन में यूजर्स को मिलेंगी ढेरों खूबियां, जानिए कितनी है कीमत

नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं फोन
iQoo 9 Pro डार्क क्रूज और लीजेंड रंगों के विकल्प के साथ आता है. iQoo 9 अल्फा और लीजेंड रंगों में उपलब्ध है. बता दें भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी एमेजॉन पर iQoo 9 Pro 7,777 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है. iQoo 9 को एमेजॉन पर 4,777 रुपये की कीमत पर नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है. जानकारी हो iQoo के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले हफ्ते iQoo 9 SE के साथ भारत में लॉन्च किए गए थे. iQoo 9 Pro क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ आता है. वहीं iQoo 9 एक स्नैपड्रैगन 888+ SoC पर काम करता है. दोनों वैरिएंट में  120Hz AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर और पीछे की तरफ ‘गिम्बल’ कैमरे दिए गए हैं.  12GB + 256GB स्टोरेज वाले  वैरिएंट की कीमत 69,990 रुपये हैं.

यह भी पढ़ेंः जानिए कैसे सिर्फ 99 रुपये की कीमत में AIRTEL करेगा आपके घर की रखवाली

इसके अलावा,  8GB + 128GB वैरिएंट के लिए iQoo 9 की कीमत 42,990 रुपये है.दोनों डिवाइसों में 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा ग्राहकों को मिलती है.iQoo 9 Pro 4,700mAh की बैटरी 120W फ्लैशचार्ज और 50W वायरलेस फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. iQoo 9 4,350mAh की बैटरी के साथ 120W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो iQoo 9 Pro में 48 MP का Sony IMX598 प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल/मैक्रो शूटर और 13 MP का पोर्ट्रेट सेंसर है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, दोनों फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी ग्राहकों को मिलता है.

यह भी पढ़ेंः स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, Samsung Galaxy S22 की वैश्विक बिक्री शुरू

इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा
iQoo 9 Pro की खरीद पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है. वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके iQoo 9 पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, एमेजॉन पे ICIC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 500 रुपये का डिस्काउंट का फायदा भी ग्राहक उठा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म एमेजॉन पर कल से शुरू हो चुकी है सेल
  • फोन की ऑनलाइन खरीद पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं
iqoo 9 एमेजॉन फोन सेल iqoo 9 pro Amazon Sale
      
Advertisment