logo-image

Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन में यूजर्स को मिलेंगी ढेरों खूबियां, जानिए कितनी है कीमत

Poco M4 Pro 4G में 90Hz AMOLED स्क्रीन के साथ ही 5,000mAh बैटरी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 मार्च दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है.

Updated on: 02 Mar 2022, 09:46 AM

highlights

  • Cool Blue, Poco Yellow, Power Black तीन रंग में उपलब्ध होगा
  • HDFC बैंक के कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा

नई दिल्ली:

Poco M4 Pro 4G Smartphone: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पोको (POCO) ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन Poco M4 Pro 4G को पेश कर दिया है. बता दें कि कंपनी के द्वारा हाल ही में Poco M4 Pro के 5G मॉडल को भी पेश किया जा चुका है. पोको ने Poco M4 Pro 4G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2022) पर वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने का ऐलान किया है. Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर से लैस है.

यह भी पढ़ेंः स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, Samsung Galaxy S22 की वैश्विक बिक्री शुरू

फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे फोन
साथ ही इस फोन को 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. Poco M4 Pro 4G में 90Hz AMOLED स्क्रीन के साथ ही 5,000mAh बैटरी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 मार्च दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है. ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कार्ड के जरिए Poco M4 Pro 4G की खरीदारी करने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ेंः जानिए कैसे सिर्फ 99 रुपये की कीमत में AIRTEL करेगा आपके घर की रखवाली

जानिए कितनी है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco M4 Pro 4G के बेस मॉडल 6GB + 64GB का दाम 14,999 रुपये, 6GB + 128GB का दाम 16,499 रुपये और 8GB + 256GB का दाम 17,999 रुपये तय किया गया है. ग्राहक Poco M4 Pro 4G को तीन कलर ऑप्शन Cool Blue, Poco Yellow और Power Black में खरीद सकेंगे.