/newsnation/media/media_files/2025/12/08/incognito-history-delete-2025-12-08-18-20-37.jpg)
Incognito History Delete
Incognito History Delete: इनकॉग्निटो मोड को कई लोग डिजिटल इनविजिबलिटी की तरह देखते हैं. लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है. इनकॉग्निटो मोड में ब्राउजर भले ही आपके लोकल हिस्ट्री को सेव नहीं करता, लेकिन ये आपके ऑनलाइन एक्टिविटी, DNS लॉग्स, गूगल अकाउंट और नेटवर्क-लेवल को ट्रैक करता है. आप चाहे, तो इन डेटा को अपने ब्राउजर से हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं. तो आइए इस गैजेट्स गाइड में इनकॉग्निटो हिस्ट्री को पूरी तरह से हटाने, DNS लॉग्स को क्लियर करने और डिवाइस से ट्रेस हटाने का तरीका जानते हैं, ताकि आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी सुरक्षित रहे.
Proxy Earth: साइबर अपराधियों को मिला नया टूल, फोन नंबर से मिल रहीं आपकी कई निजी जानकारियां
How To Clear Incognito History
जब आप आखिरी इनकॉग्निटो टैब बंद करते हैं, तो ब्राउजर खुद-ब-खुद ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकिज़, फॉर्म इनपुट्स और टेम्परोरी फाइल्स जैसी चीजें डिलीट कर देता है. लेकिन DNS लॉग्स, डाउनलोड की गई फाइलें, सेव किए गए बुकमार्क्स, गूगल अकाउंट की एक्टिविटी और नेटवर्क लेवल डेटा जैसी चीजें डिलीट नहीं होती हैं. इन्हें डिलीट करने के लिए आपको खुद से इनकॉग्निटो के ट्रेस हटाने पड़ते हैं. इसके लिए:
1. सभी इनकॉग्निटो विंडो बंद करें
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/08/redmi-note-14-se-5g-2025-12-08-18-35-23.jpg)
आपका इनकॉग्निटो डेटा तभी क्लियर होगा, जब हर एक इनकॉग्निटो विंडो बंद होगी. अगर क्रोम, एज, फायरफॉक्स, सफारी, ब्रेव इनमें से कोई भी टैब खुला हो, तो आपकी प्राइवेट सेशन ओपन ही रहती है.
2. डाउनलोड की गई फाइलें और बुकमार्क्स डिलीट करें
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/08/oppo-k13x-5g-6000mah-2025-12-08-18-35-56.jpg)
आपने जो फाइलें डाउनलोड की होती है या बुकमार्क्स किया होता है, उन्हें इनकॉग्निटो मोड हाइड नहीं करता. इन फाइल्स को आपको खुद से डिलीट करना होता है. इसके लिए सबसे पहले विंडोज में जाएंं. फिर डाउनलोड्स पर क्लिक करके उन फाइल्स को डिलीट करें. एंड्रॉयड में फाइल्स सेक्शन में जाकर डाउनलोड सेक्शन में जाएं और रिमोव पर क्लिक करें. बुकमार्क्स चीजों को डिलीट करने के लिए क्रोम मेन्यू में जाएं और बुकमार्क्स मैनेजर पर जाकर डिलीट करें.
3. How To Delete Incognito History
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/08/samsung-m36-5g-2025-12-08-18-36-24.jpg)
इनकॉग्निटो मोड होने के बावजूद ब्राउजर कई बार शेयर किए गए कैश को ओपन ही छोड़ देता है. ब्राउजर कैश और कुकिज़ को भी आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग पर जाएं, प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेक्शन में जाकर क्लीयर ब्राउजिंग डेटा पर क्लिक करें. इससे कुकिज़ एवं अन्य साइट के डेटा और कैश इमेजेज व फाइल्स सब डिलीट हो जाते हैं.
Sanchar Saathi App: फोन चोरी होने का डर और फ्रॉड की टेंशन हुई खत्म, देखें संचार साथी ऐप के ये फीचर्स
4. DNS कैश कैसे क्लीयर करें?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/08/motorola-g57-power-5g-2025-12-08-18-36-57.jpg)
DNS लॉग्स हर वेबसाइट का रिकॉर्ड रखते हैं. चाहे आप इनकॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग कर रहो हों या डायरेक्ट गूगल पर. DNS कैश को क्लीयर करने के लिए-
1. विंडोज़ में
- CMD खोलें (Run as Admin)
- फिर ipconfig /flushdns टाइप करें
- एंटर दबाएं
2. macOS में
टर्मिनल में जाकर sudo killall -HUP mDNSResponder टाइप करें.
3. एंड्रॉयड में
एयरप्लेन मोड ऑन करके ऑफ करें. या chrome://net-internals/#dns पर विजिट कर Clear Host Cache टैप करें.
4. iPhone में
एयरप्लेन मोड ऑन करके ऑफ करें. या डिवाइस रिस्टार्ट करें.
5. लॉग इन होने पर गूगल अकाउंट एक्टिविटी चेक करें
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/08/vivo-t4x-5g-2025-12-08-18-37-29.jpg)
अगर आप लॉग-इन थें, तो इनकॉग्निटो मोड पर ब्राउजिंग करने के बावजूद सर्च हिस्ट्री, क्रोम सिंक एक्टिविटी, यूट्यूब हिस्ट्री और वेब एंड ऐप एक्टविटी चेक करें. क्योंकि गूगल ये सब सेव कर सकता है. इन इन्फो को चेक करने के लिए myactivity.google.com पर विजिट करें. फिर डिलीट एक्टिविटी पर जाकर पॉज़ ट्रैकिंग ऑप्शन क्लिक करें.
6. उन एक्सटेंसन्स को बंद करें जो इनकॉग्निटो में ट्रैक करते हैं
कुछ एक्सटेंशन इनकॉग्निटो में भी डेटा रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसलिए Incognito History Delete करने के लिए उन एक्सटेंसन्स को भी बंद कर दें. इसके लिए क्रोम मेन्यू में जाकर एक्सटेंशन ओपन करें. अब, उसमें Allow in Incognito बंद करें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us