Proxy Earth: साइबर अपराधियों को मिला नया टूल, फोन नंबर से मिल रहीं आपकी कई निजी जानकारियां

Proxy Earth: इंटरनेट पर इन दिनों एक वेबसाइट ने खूब सुर्खिया बटोरी है. दावा है कि इसको साइबर अपराधी नए टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. यह वेबसाइट आपके फोन नंबर से आपकी कई निजी जानकारियां और लोकेशन तक को बता सकती है.

Proxy Earth: इंटरनेट पर इन दिनों एक वेबसाइट ने खूब सुर्खिया बटोरी है. दावा है कि इसको साइबर अपराधी नए टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. यह वेबसाइट आपके फोन नंबर से आपकी कई निजी जानकारियां और लोकेशन तक को बता सकती है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Cyber Crime Alert

Cyber Crime Alert Photograph: (google)

Proxy Earth Data Leak Threat: देश में लगातार बढ़ रही साइबर अपराध की धटनाओं ने सभी को परेशान कर रखा है. आज के समय में साइबर अपराधी ठगी करने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं. इन तरीकों के माध्याम से साइबर ठग आपकी निजी जानकारियां इकठ्ठा करके आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं. इन दिनों साइबर अपराधियों के हाथ एक नया हथियार आ गया है. इसका नाम proxyearth.org हैं. यह एक ऐसी वेबसाइट हैं लोगों के फोन नंबर से उनकी हर जानकारी मुहैया करा देती है.  

Advertisment

इस वेबसाइट में क्या है खास?

यह वेबसाइट साइबर अपराधियों के लिए नया टूल बन गई हैं. इस वेबसाइट पर आपके फोन नंबर से आपकी लोकेशन और कई निजी डिटेल्स का पता चल जाता है. इस वेबसाइट के माध्याम से आपके लाइव मूवमेंट्स की जानकारी भी साइबर ठग निकाल सकते हैं. यह वेबसाइट राकेश नाम के एक व्यक्ति ने बनाई है. एक्सपर्ट्स मानना है कि यह वेबसाइट भारत के टेलीकॉम इंफ्रॉस्ट्रक्चर के लूप-होल्स का फायदा उठाकर लोगों के फोन नंबर से उनकी हर जानकारी अपराधियों को मुहैया करा देती है. आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर पहले भी लोगों के निजी डेटा लीक करने का आरोप लग चुका है. 

यह वेबसाइट कैसे करती है काम?

Proxy Earth वेबसाइट मोबाइल टावर से मिल रहे सिग्नल के आधार पर यूजर की लोकेशन और टेलीकॉम डेटा का रिकॉर्ड लेकर उसकी निजी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, वैकल्पिक नंबर इत्यादि लोगों को मुहैया करा देती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वेबसाइट को क्रिएट करने वाले राकेश का कहना है कि उन्होंने वेबसाइट को बनाकर कुछ गलत नहीं किया है. वो इस वेबसाइट का इस्तेमाल विज्ञापन और ट्रैफिक आकर्षित करने वाले एक प्लेटफॉर्म के तौर पर कर रहे है. राकेश का कहना है कि यह वेबसाइट वही डेटा यूज कर रहा है, जो पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है और डेटा लीक की वजह से पब्लिक हैं. 

यह भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: फोन चोरी होने का डर और फ्रॉड की टेंशन हुई खत्म, देखें संचार साथी ऐप के ये फीचर्स

cyber crimes Cyber Crime Alert Proxy Earth proxyearth.org
Advertisment