Sanchar Saathi App: फोन चोरी होने का डर और फ्रॉड की टेंशन हुई खत्म, देखें संचार साथी ऐप के ये फीचर्स

संचार साथी ऐप को साल 2023 में एक पोर्टल के रूप में शुरू किया गया था. जिससे यूजर फ्रॉड, चोरी और टेलीकॉम संसाधनों में होने वाले फ्रॉड से बच सकते थे. 2025 में सरकार ने इसका ऐप लॉन्च किया था. अब सरकार इसको हर एक फोन में प्री इंस्टॉल कराने की बात कहा रही है.

संचार साथी ऐप को साल 2023 में एक पोर्टल के रूप में शुरू किया गया था. जिससे यूजर फ्रॉड, चोरी और टेलीकॉम संसाधनों में होने वाले फ्रॉड से बच सकते थे. 2025 में सरकार ने इसका ऐप लॉन्च किया था. अब सरकार इसको हर एक फोन में प्री इंस्टॉल कराने की बात कहा रही है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Untitled design

Sanchar Saathi App

Sanchar Saathi App: भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सभी नए स्मार्टफोन्स में संचार सारथी ऐप को पहले से इंस्टॉल करने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इसके लिए सरकार ने मोबाइल निर्माता कंपनियों को 90 दिन की डेडलाइन दी गई है. सरकार का कहना है कि ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको न तो साइबर फ्रॉड की टेंशन होगी और न ही फोन चोरी होने का डर रहेगा. लेकिन विपक्ष लगातार सरकार के इस कदम को लोगों के फोन पर नजर रखने का तरीका बता रही है. जबकी सरकार इसको साइबर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम करार दे रही है. 

Advertisment

आपको बता दें कि अभी तक संचार साथी ऐप डाउनलोड करना पूरी तरह ऑप्शनल था. इसे आप आराम से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते थे. लेकिन अब सरकार इसे अनिवार्य बनाना चाहती है, जिसका विपक्ष विरोध कर रहा है. अब आपके मन में इसको लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे होंगे. हम यहां आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने जा रहे हैं. इसमें आपको कई तरह के शानदार फीचर्स मिलते हैं. यह ऐप IMEI, कॉल, SMS लॉग्स, कैमरा, फाइल्स और फोन मैनेजमेंट जैसी डीप परमिशन्स मांगता है. 

कब लॉन्च हुआ था संचार साथी ऐप?

आपको बता दे कि संचार साथी ऐप को साल 2023 में एक पोर्टल के रूप में शुरू किया गया था. इस पोर्टल की मदद से यूजर फ्रॉड, चोरी और टेलीकॉम संसाधनों में होने वाले फ्रॉड से बच सकते थे. पोर्टल पर बेहतर रिस्पॉन्स के बाद सरकार ने 17 जनवरी 2025 को इसका एप लॉन्च कर दिया. जिसके कुछ ही समय में इसके 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो गए. अभी भी इस ऐप का इस्तेमाल स्पैम को रोकने के लिए किया जा रहा है. इस ऐप की मदद से आप अपने खो गए स्मार्टफोन को भी खोज सकते हैं. सरकार के मुताबिक इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने से फोन की सिक्योरिटी मजबूत होगी

कैसे काम करता है संचार साथी ऐप?

सबसे पहले आपको अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद आप इस ऐप को मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगिन कर सकते हैं. फोन की IMEI जांच के लिए, आपके फोन का 15-डिजिट का IMEI नंबर मैन्युअली भरना होगा. इसके बाद यह ऐप DoT की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) सिस्टम से इसको मैच करेगा और बताएगा कि यह फोन असली है या ब्लैकलिस्टेड या चोरी का है. आपको जानकारी के लिए बता की अभी तक देश में जितने भी फोन हैं सभी का IMEI नंबर CEIR पर रजिस्टर हैं. 

क्‍या-क्‍या काम करता है संचार साथी ऐप?

संचार साथी ऐप साइबर सुरक्षा से जुड़े कई तरह के काम करने में सक्षम हैं. यह ऐप आपको मोबाइल, SIM, सुरक्षा और साइबर फ्रॉड से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान देता है. इसकी मदद से आप अपने चोरी हुए या कहीं खो गए फोन को तुरंत ब्लाक कर सकते है. इस ऐप की मदद से आप अपने फोन को ट्रैक भी कर सकते है. इसमें आप अपने नाम पर चल रही SIM का भी पता लगा सकते हैं. ऐप के जरिए आप बेहाद आसानी से धोखाधड़ी की रिपोर्ट भी कर सकते हैं. अगर आप पुराना फोन खरीदना चाहते हैं तो यह ऐप आपको चोरी वाले या ब्लैकलिस्टेड फोन की जानकारी दे देता है. 

ऐप ने अब तक कई लोगों की मदद की है

ऐप की वेबसाइट के मु‍ताबिक संचार साथी ऐप के कारण ही अब तक 26 लाख से ज्यादा चोरी या खोए हुए फोन का पता लगाया गया है.साथ ही अभी तक इस ऐप की मदद से लगभग 42 लाख से ज़्यादा फोन को ब्लॉक भी किया जा चुका है. ऐप पर अभी 1.14 करोड़ से अधिक रजिस्‍ट्रेशन हो चुका है.

यह भी पढ़ें:- SIM Binding Rules: बिना सिम नहीं चलेगा WhatsApp–Telegram जैसा कोई भी मैसेजिंग ऐप, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Government of India Central Govenment Sanchar Saathi App
Advertisment