BSNL ने 4G सर्विस का इंतजार किया खत्म, देश के 75 हजार से ज्यादा जगहों पर लाइव हुई सर्विस

BSNL 4G: 10 करोड़ लोगों के यूजर बेस वाली सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित करीब 75000 जगहों पर 4G नेटवर्क को लाइव कर दिया है. जिससे अब बीएसएनएल यूजर्स को भी हाई स्पीड नेटवर्क के कनेक्टिविटी मिल सकती हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
BSNL 4G service

BSNL ने 4G सर्विस का इंतजार किया खत्म, देश के 75 हजार से ज्यादा जगहों पर लाइव हुई सर्विस(image : Google)

BSNL 4G: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दे दी हैं. सस्ते रिचार्ज प्लान देने वाली इस कंपनी ने देश के करीब 75000 अलग-अलग जगहों पर 4G नेटवर्क को लाइव कर दिया है. इसका मतलब अब 75 हजार जगहों पर बीएसएनएल यूजर्स को हाई स्पीड नेटवर्क मिलने वाला है. इस जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में दी हैं. 

Advertisment

लाखो ग्राहकों ने छोड़ा कंपनी का साथ

आपको बता दें कि BSNL जल्द से जल्द अपने 4G नेटवर्क के काम को पूरा करके सभी जगहों पर 4G नेटवर्क उपलब्ध कराने का योजना पर काम कर रही हैं. कंपनी को 4G नेटवर्क ना होने से काफी नुकसान हो रहा है. गौरतलब है कि दिसंबर के महीने में बीएसएनएल कंपनी के साथ लाखों नए यूजर्स जुड़े थे. लेकिन हाई स्पीड नेटवर्क ना होने से ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद अब कंपनी 2025 के पहले छमाही में 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन का काम खत्म करके 4G सर्विस को शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. 

BSNL ने किए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बड़े बदलाव

हाल ही में केंद्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा था कि कंपनी 4G नेटवर्क को स्टैबलिश करने में रफ्तार के साथ काम कर रही है. BSNL की तरफ से 1 लाख 4G टावर्स के इंस्टालेशन का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी ने अपने इस लक्ष्य को 2025 के पहले छमाही में पूरा करने की डेड लाइन तय की है. इसके साथ कंपनी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बड़े बदलाव भी किए हैं. जिसमें कंपनी ने 30,000 नए बैटरी बैकअप और करीब 15000 से ज्यादा नए पॉवर प्लांट की व्यवस्था की है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: Apple ला रहा अब तक का सबसे पतला फोन, लॉन्च डेट और फीचर्स हुए लीक

यह भी पढ़ें: Smishing Attack: FBI ने जारी की वॉर्निंग, स्कैमर्स ने ढूंढा मैसेज से ठगी का नया तरीका

यह भी पढ़ें: WhatsApp Video Call के लिए ला रहा नया फीचर, अनचाही वीडियो कॉल से करेगा प्रोटेक्ट

Jyotiraditya Scindia bsnl 4g BSNL 4g offers BSNL BSNL 4G services
      
Advertisment