iPhone 17 Air: Apple ला रहा अब तक का सबसे पतला फोन, लॉन्च डेट और फीचर्स हुए लीक

iPhone 17 Air: Apple कंपनी आने वाले समय में अपना अब तक का सबसे पतला iPhone 17 Air को लॉन्च करने वाली हैं. कई फीचर्स के साथ अब लॉन्चिंग डेट भी लीक रिपोर्ट के माध्यम सामने आ रही है.

iPhone 17 Air: Apple कंपनी आने वाले समय में अपना अब तक का सबसे पतला iPhone 17 Air को लॉन्च करने वाली हैं. कई फीचर्स के साथ अब लॉन्चिंग डेट भी लीक रिपोर्ट के माध्यम सामने आ रही है.

author-image
Santosh Mishra
New Update
iPhone 17 Air

iPhone 17 Air Photograph: (google)

iPhone 17 Air: Apple कंपनी एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है. इसमें कंपनी अपना अब तक का सबसे पतला iPhone लॉन्च करने वाली है. यह फोन मार्केट में iPhone 17 Air के नाम से आने वाला है. इसको लेकर अभी कर कई मीडिया लीक्स सामने आ चुकी हैं. इन लीक्स में इसके डिजाइन और फीचर्स के साथ अब लॉन्चिंग डेट का भी डिटेल्स सामने आ गई है. 

iPhone 17 Air कब होगा लॉन्च?

Advertisment

Apple कंपनी का यह अब तक का सबसे पतला आईफोन हो सकता है. हर साल की तरह इस बार भी कंपनी सितंबर-अक्टूबर महीने में ही अपनी नई आईफोन सीरीज यानी iPhone 17 को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के आईफोन में आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इसमें कंपनी  Plus मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लॉन्च करने वाली है. लीक्स की मानें तो कंपनी iPhone 17 को 18 या फिर 19 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. 

कितनी होगी iPhone 17 की कीमत

हालांकि अभी iPhone 17 सीरीज के लॉन्च में काफी समय बाकी है. लेकिन मार्केट में अभी से इसको लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. कई मीडिया लीक्स के बाद इसके डिजाइन और लुक का खुलासा हुआ है. लेकिन अभी कंपनी की तरफ से कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. इसकी प्राइसिंग को लेकर भी कई लीक रिपोर्ट में बात की जा रही हैं. लीक्स की मानें तो इसे मार्केट में करीब 90,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. 

iPhone 17 Air के फीचर्स

iPhone 17 Air में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. इस फोन को कंपनी केवल 6.25 मिमी की मोटाई के साथ पेश कर सकती है. यह आईफोन मॉडल कई सारे एआई फीचर्स से लैस होगा. इसमें आपको 6.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिल सकता है. लीक्स की मानें तो इसमें सिंगल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन को A19 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Apple ने भारत में शुरू की अपने चार नए प्रोडक्ट्स की बिक्री, iPad Air M3 और MacBook Air M4 समेत ये हैं शामिल

यह भी पढ़ें: WhatsApp Video Call के लिए ला रहा नया फीचर, अनचाही वीडियो कॉल से करेगा प्रोटेक्ट

apple Apple iphone iphone 17 air iphone 17 iPhone 17 series
Advertisment