WhatsApp Video Call के लिए ला रहा नया फीचर, अनचाही वीडियो कॉल से करेगा प्रोटेक्ट

WhatsApp Video Call Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए अनचाही वीडियो कॉल से प्रोटेक्ट करने वाला नया फीचर ला रहा है. इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले वीडियो को बंद कर सकेंगे.

WhatsApp Video Call Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए अनचाही वीडियो कॉल से प्रोटेक्ट करने वाला नया फीचर ला रहा है. इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले वीडियो को बंद कर सकेंगे.

author-image
Santosh Mishra
New Update
WhatsApp Video Call Feature

WhatsApp Video Call Feature Photograph: (google)

WhatsApp Video Call Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप जल्द अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट करने वाला है. यह नया फीचर वॉट्सऐप पर होने वाली वीडियो कॉल के लिए होगा. क्योंकि पूरी दुनिया में करीब 3.5 बिलियन से ज्यादा लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. इसमें लगभग सभी लोग इस प्लेटफॉर्म पर मैसेज के साथ वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग भी करते हैं. इसको देखते हुए वॉट्सऐप यूजर्स की सेफ्टी एंड प्राइवेसी के लिए अब वीडियो कॉलिंग से संबंधित एक धांसू फीचर ला रही है. 

अनचाही वीडियो कॉल से प्रोटेक्ट करेगा नया फीचर

Advertisment

जैसा कि आपको पता है इस डिजिटल दुनिया में साइबर क्राइम के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन किसी ना किसी के साथ ऑनलाइन स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं. इन ऑनलाइन स्कैम में स्कैमर्स ठगी के लिए WhatsApp का भी जमकर उपयोग कर रहे हैं. कंपनी अब इसको खत्म करने के लिए ही यह नया फीचर ला रही है. यह फीचर आपको अनचाही वीडियो कॉल से प्रोटेक्ट करेगा. 

इस फीचर में क्या होगा खास?

अभी जब आप किसी को भी वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते हैं तो सामने वाले का कैमरा डिफाल्ट रूप से ऑन रहता है. अभी यूजर्स के पास कॉल उठाते समय वीडियो ऑफ करने का ऑप्शन नहीं है. जिसका कई स्कैमर्स फयदा उठा रहे थे. लेकिन अब वॉट्सऐप इस समस्या पूरी तरह से खत्म करने वाली हैं. वॉट्सऐप का नया फीचर रोलआउट होते ही यूजर्स वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले वीडियो को बंद कर सकेंगे.

इसमें आपको वीडियो कॉल के दौरान  'एक्सेप्ट विदआउट वीडियो' का बटन मिलेगा. इस पर टैप करते ही आपका वीडियो कैमरा ऑफ हो जाएगा. हालांकि इसमें सामने वाले यूजर्स को पता चल जाएगा कि कॉल रिसीव करते समय उनका वीडियो बंद है. इस फीचर से कई लोग बड़े फ्रॉड से बच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Best Waterproof Smartphone: होली में घर लाएं ये वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, पानी का नहीं होगा कोई असर

यह भी पढ़ें: Digital Arrest: साइबर स्कैमर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही सरकार, हजारों WhatsApp नंबर और Skype ID किए बंद

यह भी पढ़ें: Google Chrome को लेकर सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग, ये यूजर्स हो जाएं अलर्ट

WhatsApp WhatsApp New Feature WhatsApp New Features Whatsapp New Feature Update whatsapp video call WhatsApp video calls WhatsApp Video Call Feature
Advertisment