Google Chrome को लेकर सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग, ये यूजर्स हो जाएं अलर्ट

Google Chrome: भारत सरकार की एजेंसी CERT-In ने Chrome इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को लेकर हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी की हैं. एजेंसी ने कहा है कि क्रोम के कुछ पुराने वर्जन में ऐसी खामियां पाई गई हैं जिसकी मदद से हैकर्स आपका डेटा चोरी कर सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Google Chrome

Google Chrome Photograph: (google)

Google Chrome: क्या आप कुछ भी सर्च करने के लिए Google Chrome का ही इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आने वाली हैं. क्रोम यूजर्स के लिए सरकार ने एक बार फिर हाई-रिस्क वॉर्निंग जारी की हैं. सरकारी एजेंसी CERT-In ने कहा है कि क्रोम के कुछ वर्जन में कई खामियां पाई गई हैं, जिससे आपका डेटा चोरी हो सकता है. एजेंसी ने कहा कि इनका प्रभाव सिर्फ विंडोज और Linux यूजर्स पर ही नहीं बल्कि मैक यूजर्स पर भी हो रहा हैं. सरकारी एजेंसी CERT-In ने इस वॉर्निंग को गंभीर श्रेणी में रखा है.  

Advertisment

CERT-In ने दी Chrome को लेकर वॉर्निंग

सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Chrome ब्राउजर में कई खामियों को लेकर वॉर्निंग जारी की है. एजेंसी ने इस वॉर्निंग को गंभीर श्रेणी में रखा है. इसमें एजेंसी ने कहा है कि क्रोम की इन खामियों का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं, जिससे वह आपका डिवाइस तक एक्सेस कर सकते हैं. इससे आपका डाटा हाई रिस्क पर रहता हैं. एजेंसी ने कहा है कि पुराने वर्जन पर चलने वाले Chrome को तुरंत अपडेट करने की जरूरत है. 

ये वर्जन है हाई-रिस्क पर 

अगर आप अभी तक Linux पर 134.0.6998.35 या इससे पुराना वर्जन और विंडोज पर 134.0.6998.35/36 या उससे पुराने और मैक पर 134.0.6998.44/45 या इससे पुराने वर्जन इस्तेमाल कर रहे है तो इनको तुरंत अपडेट करने की जरूरत है. अगर आप अपने डिवाइस में Chrome के पुराना वर्जन अपडेट नहीं करते है तो हैकर्स इसका फयदा उठा सकते हैं. खतरे से बचने के लिए आपको अपना क्रोम अपडेट करना होगा. नियमित अपडेट से आपका Google Chrome रिस्क से बाहर हो सकता हैं. 

इससे पहले भी जारी हुई थी वॉर्निंग

आपको बता दें कि सरकार की एजेंसी CERT-In ने इससे पहले जनवरी में क्रोम की ऐसी खामियों को लेकर वॉर्निंग जारी की थी. यह वॉर्निंग भी पुराना वर्जन यूज करने वाले यूजर्स को लेकर थी. इसमें ऐसी खामियां थी जिनकी मदद से हैकर्स सिस्टम की सिक्योरिटी को भी बाइपास कर सकते थे. यह यह आम यूजर्स के साथ-साथ संगठनों के लिए भी खतरनाक था. ऐसे खतरों से बचनें के लिए यूजर्स को नियमित समय पर Chrome और अन्य ऐप्स को अपडेट करते रहना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से 9 महीनों में ही देश से स्कैमर्स ने उड़ा दिए 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम, लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने दिया डाटा

यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 सीरीज के स्मार्टफोन ने बढ़ा दी OPPO और Vivo के इन फोन्स की टेंशन, यहां देखें कीमत और फीचर

यह भी पढ़ें: Jio Starlink Partnership: Jio ने मिलाया SpaceX से हाथ, अब भारत में जल्द मिलेंगी Starlink की सेवाएं

CERT-In Google Chrome Chrome warning for google chrome users google chrome app
      
      
Advertisment