Smishing Attack: FBI ने जारी की वॉर्निंग, स्कैमर्स ने ढूंढा मैसेज से ठगी का नया तरीका

Smishing Attack: अमेरिका और कनाडा के कुछ इलाकों में स्कैमर्स डेटा चोरी और पैसों की ठगी के लिए ले रहे अलग तरह के स्कैम का सहारा. टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगने के नाम पर कर रहे हैं लाखों रुपये की लूट.

Smishing Attack: अमेरिका और कनाडा के कुछ इलाकों में स्कैमर्स डेटा चोरी और पैसों की ठगी के लिए ले रहे अलग तरह के स्कैम का सहारा. टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगने के नाम पर कर रहे हैं लाखों रुपये की लूट.

author-image
Santosh Mishra
एडिट
New Update
Smishing Attack

Smishing Attack Photograph: (google)

Smishing Attack: स्कैमर्स अब साइबर अपराध के लिए हर रोज नए तरह के हथकंडों का प्रयोग करते हैं. जिससे अनजान लोग इन स्कैमर्स का शिकार बन जाते हैं. ऐसे ही एक तरीके से बचने के लिए अमेरिकी एजेंसी FBI ने वॉर्निंग जारी की है. इस तरह के स्कैम में साइबर अपराधी यूजर्स को फर्जी मैसेज करके अपने जाल में फंसा लोते हैं. इसमें वो टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगने जैसे झूठ बोल कर लोगों की जेब खाली कर देते हैं.  

Advertisment

कैसे हो रहा यह फ्रॉड?

इस फ्रॉड में स्कैमर्स मोबाइल यूजर्स के पास एक फर्जी मैसेज भेजते हैं. इसमें टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगने जैसा कोई झूठ बोला जाता है. इसके बाद यूजर को तुरंत जुर्माना चुकाने के लिए कहा जाता है. इसकी लिंक वो मैसेज में ही देते हैं. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने एक स्पैम पेज खुल जाता है. यहां से स्कैमर्स आपकी सभी जानकारी चुरा लेता है. इस तरह के स्कैम को Smishing (SMS+Phishing) स्कैम कहा जा रहा है. 

पहले टोल टैक्स के नाम पर होता था यह स्कैम

आपको बता दें कि पहले ये स्कैम सिर्फ टोल टैक्स के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर शुरू हुआ था. लेकिन अब स्कैमर्स डिलीवरी सर्विस आदि के नाम पर भी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार स्कैमर्स ने इसके लिए 10,000 नकली डोमेन रजिस्टर किए हैं. ये सभी डोमेन एकदम असली जैसे दिखाई देते हैं. इनके जरिए स्कैमर्स आपके बैंक और क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी लेते हैं. इसके बाद वह आराम से आपके साथ पैसों की ठगी कर लेते हैं. 

बचने के लिए क्या करें?

इस Smishing Attack से बचने के लिए आपको ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. FBI का कहना है कि अभी इस तरह के स्कैम को अमेरिका और कनाडा के कुछ इलाकों में देखा जा रहा है. फ्रॉड के इस मामले से बचने के लिए आपको किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से मिले लिंक पर क्लिक करने से बचना होगा.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud से 9 महीनों में ही देश से स्कैमर्स ने उड़ा दिए 107 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम, लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने दिया डाटा

यह भी पढ़ें: सावधान! स्कैमर्स कर रहे कोर्ट के नकली आदेश दिखाकर ठगी का प्रयास, पीआईबी ने जारी किया अलर्ट

FBI Scammers cyber scammers Smishing Attack Smishing Attack warning
      
Advertisment