New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/08/YfrWNXChQQMtsoMIouQu.png)
Cyber Crime Alert Photograph: (google)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Cyber Crime Alert Photograph: (google)
Cyber Crime Alert: आज के समय में हमारे आस-पास चारों तरफ कई तरह के डिजिटल उपकरण मौजूद हैं. अब हमारी कोई भी दिनचर्या बिना किसी डिजिटल उपकरण के पूरी नहीं हो सकती हैं. ऐसे में हम स्कैमर्स के भी शिकार बनते जा रहे हैं. अब हमारे आस-पास साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. स्कैमर्स हर रोज हमको ठगने के लिए अलग - अलग तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब एक ऐसा ही अनोखा तरीका सामने आया है जिसमें स्कैमर्स कोर्ट का फर्जी आदेश दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं. अब इसको लेकर सरकार की संस्था पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को सावधान किया है.
इस नए तरीके में स्कैमर्स कोर्ट का फर्जी आदेश या इंटरनेट ट्रैफिक दिखाकर आपको डराने की कोशिश करते हैं. इस फर्जी आदेश में लिखा होता है कि आपने अपने ऑफिशियल या प्राइवेट इंटरनेट को अश्लील कंटेट देखने का प्लेटफॉर्म बना लिया है. इसमें आपको सरकार की किसी एजेंसी का हवाला भी दिया जाता हैं. पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को इससे सावधान करते हुए इसे फर्जी बताया है.
भारत सरकार की फैक्ट चेक यूनिट पीआईबी ने स्कैमर्स के इस फर्जी तरीके को लेकर अपने शोसल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लेटर पेस्ट करते हुए लिखा है कि यह ईमेल फर्जी है. ऐसे किसी भी ईमेल से आपको सावधान रहने की जरूरत हैं. यह आपको निशाना बनाने वाला एक फिशिंग स्कैम हो सकता है. इसके साथ पीआईबी ने अपने पोस्ट में ऐसे किसी भी ईमेल की शिकायत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर करने की अपील की है.
1.आज के समय में चल रहें ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए आपको सतर्क रहना बहुत जरूरी हैं. आपकी थोड़ी सी चूक स्कैमर्स के लिए बना मौका बन सकती हैं.
2. ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर को हमेशा अपडेट रखना होगा.
3. बैंक से लेकर कोई भी पासवर्ड हमेशा मजबूत रखना होगा.
4. किसी भी ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने से बचें.
5. किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें.
6. अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो तुरंत संबंधित एजेंसियों से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: Google ने फ्रॉड स्कीम की वजह से बैन किए 180 से ज्यादा ऐप्स, Play Store से हुए रिमूव