Google ने फ्रॉड स्कीम की वजह से बैन किए 180 से ज्यादा ऐप्स, Play Store से हुए रिमूव

Google Removes 180 Fake Apps: टेक कंपनी गूगल ने ने अपने Play Store से ढेर सारे ऐप्स को हटा दिया है. इन ऐप्स को गूगल ने बड़े पैमाने पर ऐड फ्रॉड स्कैम का पता लगने के बाद हटाया हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Google Removes 180 Fake Apps

Google Removes 180 Fake Apps Photograph: (google)

Google Removes 180 Fake Apps: गूगल ने प्ले स्टोर 180 से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया हैं. इससे करीब 56 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड थे. गूगल ने यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर एड फ्रॉड स्कैम का पता लगने के बाद की हैं. इससे यूजर्स, विज्ञापनदाताओं और ऐप डेवलपर्स को काफी नुकसान पहुंचा हैं. हालांकि Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले गूगल ने स्थिति को कंट्रोल करने के और इस समस्या को ठीक करने के लिए सिक्योरिटी पैच रोल आउट करने की कोशिश की थी. लेकिन इससे समस्या को पूरी तरह से सॉल्व नहीं किया जा सका. जिसके बाद अब कंपनी ने इन धोखाधड़ी करने वाले ऐप्स को स्टोर से हटा दिया हैं. 

Advertisment

कैसे काम करता है नया एड फ्रॉड

आपको बता दे कि एड फ्रॉड स्कीम सामान्य मैलवेयर से अलग होती है. ये डेटा चुराने या डिवाइस को नुकसान पहुंचाने के बजाय, इनमें अपराधी एडवरटाइजर्स को नकली यूजर एंगेजमेंट के लिए पेमेंट कराने के लिए यूज करते थे. इनको देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे एड को रियल यूजर्स देख रहे हैं. जबकि ये एड नहीं होते हैं. जबकि कुछ मामलों में यूजर्स को विज्ञापन दिखते हैं, लेकिन इतनी ज्यादा फ्रीक्वेंसी के साथ कि उनका ऐप एक्सपीरियंस खराब हो जाता है और वे Play Store से दूर हो सकते हैं.

तुरंत अनइंस्टाल करें ऐसे ऐप्स

इसको देखते हुए फ्रॉड करने वाले लोगों ने ऐसे भ्रामक ऐप बना दिए और उनको लोकप्रिय कैटेगरी में रख दिया. जिससे कई यूजर्स ने अनजाने में इन एप्स को डाउनलोड कर लिया. यह सभी ऐप Google Play Protect को भी बायपास करने में कामयाब रहे हैं, जो आपको हानिकारक ऐप्स से सुरक्षा के लिए Android का इंटीग्रेटेड सुरक्षा फ़ीचर है. इसलिए अगर आपके फोन में भी ऐसे कोई ऐप्स हैं तो उन्हें तुरंत अनइंस्टाल या डिलीट कर दें.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर हजारों रुपये सस्ता हुआ फोन

यह भी पढ़ें: WhatsApp के 5 नए फीचर्स रोलआउट होना हुए शुरू, पूरी तरह से बदल जाएगा आपका एक्सपीरियंस

Google Play Store Google Play Store Apps Play Store Google Play Strore Google Google Deletes Apps from Play Store
      
Advertisment