Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर हजारों रुपये सस्ता हुआ फोन

Nothing Phone (2a): नथिंग की नई सीरीज आते ही कम हुई पुराने सीरीज वाले स्मार्टफोन की कीमत. Flipkart पर मिल रहे सभी डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिलने पर आप फोन की खरीद पर 6,000 रुपये की बचत कर सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a) Photograph: (google)

Nothing Phone (2a): अगर आप नथिंग सीरीज के स्मार्टफोन लोने की सोच रहे थे तो यह आपके लिए सबसे सही समय होने वाला हैं. अभी कंपनी के पुराने सीरीज वाले स्मार्टफोन पर आपको भारी डिस्काउंट दे रही हैं. नथिंग का यह मिड बजट फोन डिस्काउंट के बाद आपको लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपनी नई सीरीज को लॉन्च किया था. नथिंग के इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल 11 मार्च को आयोजित होनी है. लेकिन अभी आप इस कंपनी की पुरानी सीरीज वाले स्मार्टफोन को कम दाम में अपना बना सकते हैं. इसकी खरीद आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. 

Advertisment

Nothing Phone (2a) की कीमत और डिस्काउंट 

Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया था. जिसमें आपको 8GB RAM से लेकर 12GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता हैं. इस फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये तय की गई थी. अब इसको आप Flipkart पर 4,000 रुपये के बंपर प्राइस कट के बाद मात्र 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते हैं. इसके साथ आप फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं. जिसके बाद आप इस फोन की खरीद पर कुल मिलाकर 6,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. 

Nothing Phone (2a) के फीचर्स 

Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रहा हैं. यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हैं. इसके डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता हैं. कंपनी इस फोन को MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. यह फोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS के सपोर्ट पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में आपको 50MP का मेन OIS और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दे रही हैं. वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा हैं. पाॅवर के लिए इस फोन में आपको 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल जाती हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको डुअल बैंड WiFi के अलावा 5G, 4G, LTE, Bluetooth, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Best Camera Smartphones: अब हर एक फोटो होगी शानदार, इन बेस्ट स्मार्टफोन्स में मिल रहा धांसू कैमरा

यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हुई बिग सेविंग डेज सेल, iPhone 16 समेत कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Flipkart App FlipKart Nothing Phone (2a) nothing phone (2a) plus
      
Advertisment