Best Camera Smartphones: अगर आप कैमरा लवर्स है तो ये स्मार्टफोन की लिस्ट काफी पसंद आ सकती है. हम यहां आपको बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट दे रहे है. इसमें आपको 200MP तक का जबरदस्त कैमरा सेटअप मिल जाता हैं. इन फोन्स में आप शानदार फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं. इस लिस्ट में हमने साल 2024 में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के साथ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज के फोन को भी शामिल किया हैं. एक मीडिया लीक्स से मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी S26 सीरीज के फ्लैगशिप फोन में कंपनी 324MP का कैमरा दे सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो यह मार्केट में आने वाला सबसे धांसू कैमरा फोन हो सकता हैं. यहां आप टॉप कैमरा वाले स्मार्टफोन्स चेक कर सकते हैं.
Samsung Galaxy S23 Ultra
शानदार कैमरे वाले फोन की लिस्ट में सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन शामिल हं. इसमें आपको 6.81 इंच का डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले मिल रहा हैं. कंपनी इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. इसमें आपको 12GB रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता हैं. यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता हैं. इस स्मार्टफोन में आपको S-Pen का सपोर्ट भी मिल रहा हैं. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में आपको क्वाड कैमरा सेटअप ऑफर कर रही हैं. जिसका मुख्य कैमरा 200MP और इसके साथ 10MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं. वहीं फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिल जाता हैं. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दे रही हैं.
Vivo X200 Pro
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिल रहा हैं. कंपनी इस फोन को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. इसमें आपको 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता हैं. यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता हैं. फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही हैं. जिसमें आपको 50MP + 50MP + 50MP का कैमरा मिल रहा हैं. वहीं फोन के फ्रंट में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा हैं. पावर के लिए कंपनी फोन को फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिल रही हैं.
Samsung Galaxy S26 Series
अभी यह स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं. मीडिया लीक्स से मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में ला सकती हैं. यहां एक टॉप कैमरा वाला स्मार्टफोन हो सकता हैं. इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन में कंपनी 324MP का कैमरा दे सकती हैं. यह स्मार्टफोन पतले बैजल्स के साथ पेश आ सकता हैं. इस सीरीज में आपको Exynos प्रोसेसर देखने को मिल सकता हैं. कंपनी फोन को पंच-होल कटआउट के बिना फुल स्क्रीन डिजाइन में लाने की तैयारी कर रही हैं. इस नए सारीज के फोन में आपको कई AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल अभी इस टेक्नोलॉजी का ट्रायल चल रहा है.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Plus 256GB पर मिल रही हजारों रुपये की छूट, फ्लिपकार्ट से सस्ते में ला सकते हैं घर