Amazon जल्द ला रहा अपना नया AI मॉडल, OpenAI और Google समेत दूसरी कंपनियों को देगा टक्कर

Amazon AI: दिग्गज कंपनी Amazon जल्द अपना एआई टूल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी तर रही हैं. जिसके बाद अमेजन भी ओपनएआई, गूगल जैसी टेक कंपनियों की रेस में शामिल हो जाएगा.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Amazon AI

Amazon AI Photograph: (google.com)

Amazon AI: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दायरा काफी तेजी बढ़ रहा हैं. पिछले एक दो साल में AI लगभग हर एक प्लेटफॉर्म की जरूरत बनती जा रही हैं. इन दो सालों के दौरान छोटी बड़ी कई टेक कंपनियों ने अपने-अपने एआई टूल्स लॉन्च कर दिए हैं. ऐसे में ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन भी जल्द AI को लेकर बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रहा हैं. ओपनएआई का ChatGP, Google और Perplexity AI के बाद अब Amazon भी एआई की दुनिया में दस्तक देने वाला हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली के दौरान ऐसे रखें अपने Smartphone का ख्याल, पानी और रंग से रहेगा सुरक्षित

कब तक होगा लॉन्च?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अमेजन की एंट्री बहुत जल्द हो सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेजन इस साल जून के महीने तक अपना AI मॉडल लॉन्च कर सकती है. अमेजन का एआई मॉडल एडवांस्ड रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ मार्केट आ सकता हैं. अभी हाल ही में कंपनी ने अपने अलेक्सा के साथ AI को जोड़ा था. जिसके बाद से अमेजन के एआई में एंट्री को लेकर खबरें आने लगी थी.  

कैसा होगा अमेजन एआई मॉडल?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेजन एआई मॉडल को जनरेटिव एआई मॉडल की नोवा सीरीज के अंतर्गत लॉन्च कर सकता है. यह एआई मॉडल लिखने, पढ़ने, ऑडियो, चित्र या वीडियो के रूप में नई सामग्री उत्पन्न करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. यह डिफ्यूजन तकनीक और लेटेंट स्पेस का उपयोग करता है. 

इस एआई मॉडल में आप थिंकिंग के हैवी टास्क वाले कठिन समस्याओं को आसानी से हल कर सकते हैं. अमेजन भी अपने एआई मॉडल को हाइब्रिड फ्रॉर्मेट में तैयार कर सकती है जिससे नया एआई मॉडल सवालों का जवाब काफी तेज रफ्तार से देगा. अमेजन अपने इस एआई मॉडल को एक्सटर्नल परफॉर्मेंस इवेल्यूशन में टॉप 5 में शामिल करने की कोशिश कर रहा हैं. इस इवेल्यूशन में किसी भी मॉडल को मैथ्स, रीजनिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट समेत कई अलग-अलग पैमानों पर रखा जाता है. 

यह भी पढ़ें: Google जल्द ला रहा अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16, कई शानदार फीचर्स से होगा लैस

यह भी पढ़ें: ट्रंप के Reciprocal Tariff प्लान से भारत में बने आईफोन्स पर क्या होगा असर?

Amazon ChatGPT artifical intelligence Amazon AI Google AI Perplexity AI
      
Advertisment