New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/0zbhzIcakKnv6QUdBztZ.png)
Android 16 operating system Photograph: (google.com)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Android 16 operating system Photograph: (google.com)
Android 16 release Soon: गूगल जल्द एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज करने जा रहा हैं. एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो एंड्रॉइड 16 को कंपनी इसी साल जून में लॉन्च कर सकती हैं. गूगल का यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 16 यूजर के एक्सपीरिएंस को और बेहर बनाने में मदद करेगा. हालांकि अभी तक गूगल अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अगस्त में पेश करता रहा हैं. गूगल की तरफ से टीम को जून 2025 की डेडलाइन दी गई है.
आपको बता दें कि एंड्रॉइड 16 में कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गूगल इस बार यूजर्स को उनकी डेटा प्राइवेसी पर और ज्यादा कंट्रोल दे सकता हैं. एंड्रॉइड 16 अपडेट में आपको नई परमिशन सेटिंग्स और ट्रैकिंग से बचने के लिए एडवांस्ड टूल्स दिये जाएंगे. साथ ही गूगल अपने इस अपडेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस बढ़ा सकता हैं. एंड्रॉयड 16 में आपको AI-बेस्ड कई फीचर्स मिल सकते हैं.
इसके साथ इसमें बैटरी लाइफ और ऐप लॉन्च स्पीड को ऑप्टिमाइज करने के लिए नया अल्गोरिदम शामिल किया जा सकता है. इस अपडेट में यूजर्स को होम स्क्रीन, थीम्स, और विजेट्स में पहले से कहीं ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शंस मिल सकते हैं. एंड्रॉयड 16 में फोल्डेबल और ड्यूल-स्क्रीन डिवाइस के लिए खास ऑप्टिमाइजेशन दिया जा सकता हैं. एंड्रॉइड 16 में लोकल लैंग्वेज के लिए बेहतर सपोर्ट, कम डेटा खपत वाले फीचर्स, और किफायती फोन के लिए ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है. जिसके बाद भारतीय भाषा में आपको बेहतर सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है.
एंड्रॉइड 16 सबसे पहले गूगल पिक्सल सीरीज Pixel 10 और उससे पुराने मॉडल्स पर उपलब्ध होगा. इसके बाद इसको आप अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर देख सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉइड 16 बीटा 2.1 को रिलीज किया था. यह पिक्सल फोन के लिए उपलब्ध है. एड्रॉइड 16 आपको गूगल I/O 2025 इवेंट में देखने को मिल सकता हैं. इस साल यह इवेंट 20 मई को हो सकता है.