Samsung Galaxy S23 Ultra: फिर से कम हो गई 200MP कैमरे वाले फोन की कीमत, इस वेबसाइट पर मिलेगा सबसे सस्ता

Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग कंपनी का 200MP कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर आप इस फोन को कम कीमत में अपना बना सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Samsung Galaxy S23 Ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra Photograph: (google.com)

Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग का 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं. कंपनी के इस फोन की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई हैं. अभी आपको कंपनी का यह स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में मिल सकता हैं. इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं. इनको आप अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर बेहद कम कीमत में अपना बना सकते हैं. हम यहां आपको दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली फोन की कीमत के बारे में बता रहे हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mark Zuckerberg की पुरानी हुडी हुई लाखों रुपये में नीलाम, 2010 में पहनते थे जुकरबर्ग

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत और प्राइस कट

आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी के इस स्मार्टफोन को आप आधिकारिक वेबसाइट पर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में अपना बना सकते हैं. यहां पर कंपनी ने इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये तय की हैं. वहीं इस फोन को आप अमेजन पर 20,000 रुपये की प्राइस कट के बाद 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते हैं. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर आपको यह फोन 24,000 रुपये तक बचत के साथ मात्र 85,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है. इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. 

कहां मिलेगा यह फोन सस्ता?

अगर आप इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन को अमेजन से लेते है तो यह आपको 89,999 रुपये कीमत में मिल जाता हैं. वहीं यदि आप इसको फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको यह फोन 85,999 रुपये में मिल जाता हैं. इस कीमत के बाद यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर आधिकारिक प्राइस से 24,000 रुपये कम कीमत में मिल जाता हैं. साथ ही आप फोन की खरीद पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं.  

Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स

सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में आपको 6.81 इंच का डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले मिल रहा हैं. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल हैं और इसमें आपको 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता हैं. फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा हैं.

कंपनी इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही हैं. इसमें आपको 12GB रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता हैं. यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता हैं. इस स्मार्टफोन में आपको S-Pen  का सपोर्ट भी मिल रहा हैं. 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के बैक पैनल में आपको क्वाड कैमरा सेटअप ऑफर कर रही हैं. जिसका मुख्य कैमरा 200MP और इसके साथ 10MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं.

वहीं फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिल जाता हैं. पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दे रही हैं. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप के Reciprocal Tariff प्लान से भारत में बने आईफोन्स पर क्या होगा असर?

amazon best offer Samsung Galaxy S23 Ultra 5G FlipKart Amazon deal Amazon Samsung Galaxy S23 Ultra
      
Advertisment