/newsnation/media/media_files/2025/03/05/DH1dsM2BT9Mfd3iviO6N.png)
Mark Zuckerberg old hoodie auctioned Photograph: (google.com)
Mark Zuckerberg: मेटा कंपनी के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग एक बार फिर इन दिनों अपनी एक पुरानी हुडी के चलते खबरों में हैं. जुकरबर्ग की यह हुडी हाल में ही लाखों रुपये में नीलाम हुई है. दरअसल, जुकरबर्ग ने इस हुडी को 2010 में पहना था. उसी साल उन्हें टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया गया था. इसके बाद अब इस हुडी को नीलामी के लिए रखा गया. जहां पर जुकरबर्ग की यह ऑल-टाइम फेवरेट हुडी 15,875 डॉलर (लगभग 13.8 लाख रुपये) में नीलाम हुई. हुडी के साथ-साथ इसे खरीदनें वाले को जुकरबर्ग का लिखा हुआ नोट भी दिया गया है.
क्या है पूरा ममला?
दरअसल, 2010 में टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर घोषित होते समय जुकरबर्ग ने जिस हुडी को पहना था. अब उसको नीलामी के लिए रखा गया. नीलामी करने वालों को इसकी बोली 1,000-2,000 डॉलर लगने की उम्मीद थी. लेकिन बोली चढ़ने पर इसकी कीमत 15,875 डॉलर (लगभग 13.8 लाख रुपये) हो गई. जुकरबर्ग ने भी इसे अपनी ऑल-टाइम फेवरेट हुडी में से एक बताया है. इसके साथ लगे नोट में लिखा हैं कि 'मैं अपने शुरुआती दिनों में इसे हमेशा पहनता था. इसमें हमारी मिशन स्टेटमेंट भी प्रिंट की गई है.'
क्या है हुडी में खास?
मार्क जुकरबर्ग की ब्लैक हूड्डी की खास बात ये है कि इस पर एक नोट लिखा हुआ है. जिसमें मार्क ने लिखा है यह मेरी सबसे फेवरेट ओल्ड फेसबुक हूड्डी हैं. इस हुडी के अंदर फेसबुक का मिशन स्टेटमेंट 'मेकिंग द वर्ल्ड ओपन एंड कनेक्टेड' लिखा हुआ हैं. शुरुआती दिनों में मार्क ने इसे काफी पहना करते थे.
मार्क की ये हूड्डी काफी क्लासी और शानदार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Alternative ब्रांड की यह हुडी वियतनाम से बनी हुई हैं. फिलहाल अभी इसकी बोली लगाने वाले व्यक्ति की पहचान सामने नहीं आई है.
बोली से हुई कमाई को स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च किया जाएगा. आपको बता दें इससे पहले भी जुकरबर्ग से जुड़ी कई चीजें नीलाम हुई हैं और लोगों ने उन्हें अच्छी रकम में खरीदा है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a सीरीज में दो स्मार्टफोन की Vivo V50 5G से सीधी टक्कर, ऐसे हैं फीचर्स