Best Budget Smartphone: सैमसंग ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 लॉन्च कर दिया है. लॉन्च के बाद से यह स्मार्टफोन चर्चा का विषय बना हुआ है. कंपनी का कहना है कि यह ब्रांड का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इस फोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम बजट में पेश किया है. ऐसे में अगर आप 10 से 12 हजार रुपये के बजट में 5G फोन खरीदने की सोच रहे है, तो हम यहां आपको इस बजट में आने वाले तीन अन्य स्मार्टफोन के बारे में बता रहे है. इस लिस्ट में हमने Samsung के साथ Moto G45 और Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन को रखा है. यहां से आप इनमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को देख सकते है.
Samsung Galaxy F06 5G का फीचर और कीमत
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट प्रोससर से लैस कर रही है. इसके टॉप वैरिएंट में आपको 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इसको आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में आपको 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल रही है. कैमरे की बात करे तो कंपनी इसमें आपको 50MP मुख्य कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दे रही है. वहीं फोन में आपको 8MP का फ्रांट कैमरा मिल रहा है. इसको आप 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते है.
Vivo T3 Lite 5G का फीचर और कीमत
Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 1612×720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 840 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल रहा है. कंपनी इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. यह फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है. इसके टॉप वैरिएंट में आपको 6GB रैम के साथ 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. कैमरे की बात करे तो कंपनी इस फोन के रियर पैनल में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बी मिल रहा है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दे रही है. इस फोन की शुरूआती कीमत 10,499 रुपये रखी गई है.
Moto G45 5G की कीमत और फीचर
Moto G45 5G स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आ रहा है. कंपनी इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस कर रही है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको एंड्रॉयड 14 मिल रहा है. यह फोन 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसके रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन के रियर पैनल में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है. पावर के लिए कंपनी इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दे रही है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G भारत में हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा 50 MP कैमरा
यह भी पढ़ें: भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे Apple से लेकर Vivo तक के ये स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट