/newsnation/media/media_files/2025/02/14/1OCQmagMtomfp89GOnn5.png)
Upcoming Smartphone Photograph: (x.com)
Upcoming Smartphone: स्मार्टफोन लॉन्चिंग के लिहाज से फरवरी महीने का अगला हफ्ता बेहद खास होने वाला है. इस सप्ताह में कई बड़े ब्रांड के एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ इस साल का पहला आईफोन भी लॉन्च होने वाला है. अगर आप भी अपने लिए नया स्मार्टफोन खोज रहे है तो यह हफ्ता आपके लिए काफी बिजी रहने वाला है.
अगले हफ्ते ऐप्पल, वीवो और रियलमी समेत कई कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हम यहां आपको इन फोन्स की लॉन्च डेट और इसमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी दे रहे है.
ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अगले हफ्ते आपके पास कई नए ऑप्शन उपलब्ध हो जाएंगे.
Apple iPhone SE 4 कब होगा लॉन्च?
Apple कंपनी का अफोर्डेबल iPhone SE 4 अगले सप्ताह बुधवार 19 फरवरी को लॉन्च हो सकता है. इसमें आपको एडवांस्ड फीचर्स के साथ लेटेस्ट A18 Bionic चिपसेट प्रोसेसर मिलने वाला है. कंपनी इस फोन को इंप्रूव्ड डिजाइन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. इसमें आपको 8GB तक की रैम और 128GB से लेकर 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है.
इस फोन में आपको फेसआईडी के साथ फुल-स्क्रीन डिजाइन मिलने की उम्मीद है. फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में सिंगल कैमरा सेटअप देने वाली है. जिसमें आपको 48MP का कैमरा मिलने वाला है.
यह फोन ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ आएगा. इस आईफोन की सबसे खास बात इसकी कम कीमत हैं, जो एंड्रॉयड के प्रीमियम सेगमेंट के लिए चुनौती बन सकता है.
Realme P3x और Realme P3 Pro इस दिन होगा लॉन्च
Realme कंपनी का यह दोनों स्मार्टफोन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा. Realme P3x 5G स्मार्टफोन में आपको सेंटर-पंच होल डिस्प्ले और डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है. वहीं इसके साथ लॉन्च होने वाले Realme P3 Pro स्मार्टफोन में आपको क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन के साथ पावरफुल फीचर्स देखने को मिलने वाला है.
यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. इसके प्रो मॉडल में कंपनी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की दमदार बैटरी दे रही है. ये दोनों स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ बाजार में एंट्री करने वाले है.
Vivo V50 स्मार्टफोन कब होगा लॉन्च?
Vivo कंपनी का यह स्मार्टफोन 17 फरवरी लॉन्च होना है. इस फोन में आपको क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ नया AI फीचर मिलने वाला है. कंपनी इस फोन को Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस कर रही है. इसमें आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है.
इसमें आपको 50-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा के साथ एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने वाला है. वहीं इस फोन में आपको 50MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. पावर के लिए इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें: इस दिन पेश होगा Apple का सस्ता iPhone SE 4, CEO टिम कुक ने कंफर्म की लॉन्चिंग डेट