इस दिन पेश होगा Apple का सस्ता iPhone SE 4, CEO टिम कुक ने कंफर्म की लॉन्चिंग डेट

Apple iPhone SE 4: Apple कंपनी का अफोर्डेबल iPhone SE 4 अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च. कंपनी के CEO टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पेस्ट कर दी जानकारी, लॉन्च डेट हुई कंफर्म.

Apple iPhone SE 4: Apple कंपनी का अफोर्डेबल iPhone SE 4 अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च. कंपनी के CEO टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पेस्ट कर दी जानकारी, लॉन्च डेट हुई कंफर्म.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Apple iPhone SE 4

Apple iPhone SE 4 Photograph: (Google.com)

Apple iPhone SE 4: Apple कंपनी के CEO टिम कुक ने अपने iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दे दी है. टिम कुक ने अपने आधिकारिक X हैंडल से किए एक पेस्ट में iPhone SE 4 की लॉन्च डेट की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एप्पल अगले सप्ताह अपना नया इवेंट आयोजित करने जा रही है. इसमें लंबे समय से इंतजार किए जाने वाला iPhone SE 4 पेश किया जा सकता है. इस इवेंट में कंपनी M4 MacBook Air को भी पेश कर सकती है. आपको बता दें कि के इस अफोर्डेबल iPhone SE की लॉन्च को लेकर पिछले दिनों से मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही थी. अब कंपनी के CEO ने इसके लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. 

Advertisment

टिम कुक ने एक्स पेस्ट में दी जानकारी

Apple के CEO टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "परिवार के एक नए सदस्य से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. बुधवार 19 फरवरी" इसके साथ उन्होंने #AppleLaunch हैशटैग का इस्तेमाल किया. साथ ही अपने इस पोस्ट में उन्होंने ऐपल लोगो वाला शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया है.

टिम कुक की इस पोस्ट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि  iPhone SE 4 की लॉन्चिंग की तारीख कन्फर्म हो गई है. आपको बता दें कि iPhone SE का पिछला मॉडल 2022 में लॉन्च किया गया था. पिछले 3 साल से एप्पल फैंस अफोर्डेबल iPhone का इंतजार कर रहे हैं. 

iPhone SE 4 के संभावित फीचर्स

iPhone SE 4 में कंपनी 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है. पहले यह डिस्प्ले iPhone 14 में हुआ करता था. इसमें आपको फेस आईडी फीचर्स मिल सकता है. कंपनी इसे लेटेस्ट A18 Bionic चिपसेट के साथ पेश करने वाली है. इसमें आपको 8GB तक की रैम और 128GB से लेकर 512GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. दमदार फीचर्स के साथ कंपनी इस फोन को इंप्रूव्ड डिजाइन के साथ पेश करने वाली है. 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर पैनल में सिंगल कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है, जिसमें आपको 48MP का सेंसर दिया जा सकता है. वहीं फोन में आपको सेल्फी और वीडियो ग्राफी के लिए 24MP का फ्रांट कैमरा मिल सकता है. एप्पल अपने इस अपकमिंग आईफोन से पहली बार होम बटन हटा सकती है. एप्पल आईफोन एसई 4 में यूजर्स को बेजललेस डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Realme P3x 5G: इस दिन भारत में एंट्री करेगा Realme का नया फोन, पावरफुल फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

यह भी पढ़ें: JioStar का नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar हुआ लॉन्च, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए बड़ी चुनौती

Apple iPhone SE 4 apple iphone se 4 launch date in india Apple CEO Tim Cook iphone se 4 launch date iPhone SE 4
Advertisment