Holi 2025: होली के दौरान ऐसे रखें अपने Smartphone का ख्याल, पानी और रंग से रहेगा सुरक्षित

Holi 2025: होली खोलने में आपका स्मार्टफोन ना खराब हो इसके लिए आप यहां बताई जा रही टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने फोन को पानी और रंग से बचा सकते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
smartphone during Holi

smartphone during Holi Photograph: (google.com)

Holi 2025: रंगों में सराबोर होने का त्योहार होली नजदीक आ गया है. इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग, गुलाल और कई बार पानी भी फेंकते हैं. इस स्‍पेशल मौके पर आपका दिनभर लोगों के साथ मिलना-जुलना लगा रहता है. ऐसे में आपको अपने जेब में रखे स्मार्टफोन की भी चिंता रहती है. अगर इस पर रंग और पानी गिर जाता है तो इसके खराब होने का डर रहता है. मौजूद वक्त में मोबाइल बेहद उपयोगी गैजेट है तो ऐसे में इसकी देखभाल भी बहुत जरूरी है. हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को पानी और रंग से बचा सकते हैं. 

Advertisment

वाटरप्रूफ केस में रखें फोन

अपने फोन को होली के रंग और पानी से बचाने में वाटरप्रूफ केस आपकी काफी मदद कर सकता हैं. ये केस आपके फोन पर पूरी तरह फिट हो जाते हैं. जिससे इनको आप बिना किसी झंझट के प्रयोग में ला सकते हैं. इनको लगाने के बाद फोन को कैरी करना भी आसान होता हैं. हालांकि यह आपको थोड़े महंगे पड़ सकते हैं, लेकिन इनको यूज करके आप अपना फोन सेफ रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Best Budget Smartphone: Samsung, Vivo और Moto के इन स्मार्टफोन्स में कौन सा है आपके लिए बेस्ट, यहां देखें डिटेल्स

कवर के लिए प्लास्टिक का करें उपयोग 

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का वाटरप्रूफ कवर या केस मौजूद नहीं है, और आप होली में कहीं बाहर जा रहे है तो आप अपने फोन को अच्छी तरह से प्लास्टिक से कवर कर लें. इससे यह भीगने से बच जाएगा. होली के दौरान आपको फोन शर्ट की जेब में रखने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे नुकसान होने का खतरा ज्यादा रहता हैं. 

वाटरप्रूफ पाउच रखें साथ

होली में अपना फोन साथ रखने के लिए आपको अपने साथ वाटरप्रूफ पाउच कैरी करना चाहिए. यह फोन के लिए एक प्रकार का प्लास्टिक कवर होता है. इसको लगाने के बाद आप अपना फोन इसके अंदर से यूज कर सकते हैं. यह जरूरी मैसेज और नोटिफिकेशन पढ़ने में आपकी मदद करता हैं.

 यह कवर आपके फोन को भीगने या रंग में रंगने से भी बचाता है. इसका कीमत भी कम होती हैं और यह आसानी से मार्केट में मिल जाता हैं. गीले रंगों के साथ फोन को आप सूखे रंग से भी बचा कर रखें.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a सीरीज में दो स्मार्टफोन की Vivo V50 5G से सीधी टक्कर, ऐसे हैं फीचर्स

holi smartphone Holi 2025 safe your smartphone
      
Advertisment