'ये संविधान है', सिंगर अनु मलिक- दिव्य कुमार और विष्णु शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया नया गाना

Republic Day: पूरा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गाने सुने जाते हैं. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर सिंगर अनु मलिक ने एक नया गाना रिलीज किया है.

Republic Day: पूरा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गाने सुने जाते हैं. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर सिंगर अनु मलिक ने एक नया गाना रिलीज किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये संविधान है

ये संविधान है

Republic Day: आज हमारे देश के संविधान को 75 साल पूरे हो गए है और इस साल हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे है. वहीं  हमारे देश के संविधान पर आज तक कोई गाना नहीं बनाया है, लेकिन इस 76वें गणतंत्र दिवस पर अनु मलिक, विष्णु शर्मा और दिव्य कुमार ने एक नया गाना संविधान पर रिलीज किया है. इस मौके पर अक्सर देशभक्ति से जुड़े गाने ही सुने जाते हैं. 

Advertisment

संविधान के इतिहास से जोड़ा गया

इस गाने के लेखक, गीतकार विष्णु शर्मा ने और फेमस सिंगर दिव्य कुमार ने गाया है. गाने के रिलीज की बात करें तो इसे रिलीज जी म्यूजिक ने किया है. इस गाने में संविधान के मूल तत्वों को समझाया है. इसी के साथ संविधान निर्माण में लगे लोगों की भी जानकारी दी गई है. इस गाने में संविधान के तत्वों और इतिहास से जोड़ा गया है. इस गाने के आइडिया की बात करें तो वो शर्मिला घुगे का था. 

ये भी पढ़ें- Sky Force BO Collection Day 2: जमकर नोट छाप रही अक्षय-वीर की फिल्म, दूसरे दिन दोगुनी हुई कमाई

ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: ऐश्वर्या राय से लेकर अनुष्का तक, आर्मी ऑफ‍िसर्स की बेट‍ियां है ये मशहूर एक्ट्रेस

तीनों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी गाना गाया था 

वहीं अनु मलिक, विष्णु शर्मा और दिव्य कुमार ने पिछले साल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी 'श्रीराम विराजेंगे जन्मभूमि में' जारी किया था. उस गाने को भी जी म्यूजिक ने रिलीज किया था. विष्णु शर्मा इससे पहले 'कांग्रेस प्रेसीडेंट फाइल्स' और 'इंदिरा फाइल्स' जैसी किताबें और एनीमेशन फिल्म '4th Idiot' के डायलॉग्स और गाने लिख चुके हैं. इसके अलावा वह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा की दो बार ज्यूरी में भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-YRKKH: अरमान-अभिरा के बीच बढ़ेगी गलतफहमी, चारू करेगी अभिर को मना

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने बादशाह के सामने की ऐसी हरकत, रैपर की फटी रह गई आंखें, देखें वायरल Video

anu malik 26 January 26 January History Divya Kumari Republic Day 2025 76th Republic Day Yeh Samvidhan Hai song Vishnu Sharma
      
Advertisment