'ये संविधान है', सिंगर अनु मलिक- दिव्य कुमार और विष्णु शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया नया गाना
Republic Day: पूरा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गाने सुने जाते हैं. इस गणतंत्र दिवस के मौके पर सिंगर अनु मलिक ने एक नया गाना रिलीज किया है.
Republic Day: आज हमारे देश के संविधान को 75 साल पूरे हो गए है और इस साल हम 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे है. वहीं हमारे देश के संविधान पर आज तक कोई गाना नहीं बनाया है, लेकिन इस 76वें गणतंत्र दिवस पर अनु मलिक, विष्णु शर्मा और दिव्य कुमार ने एक नया गाना संविधान पर रिलीज किया है. इस मौके पर अक्सर देशभक्ति से जुड़े गाने ही सुने जाते हैं.
Advertisment
संविधान के इतिहास से जोड़ा गया
इस गाने के लेखक, गीतकार विष्णु शर्मा ने और फेमस सिंगर दिव्य कुमार ने गाया है. गाने के रिलीज की बात करें तो इसे रिलीज जी म्यूजिक ने किया है. इस गाने में संविधान के मूल तत्वों को समझाया है. इसी के साथ संविधान निर्माण में लगे लोगों की भी जानकारी दी गई है. इस गाने में संविधान के तत्वों और इतिहास से जोड़ा गया है. इस गाने के आइडिया की बात करें तो वो शर्मिला घुगे का था.
तीनों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी गाना गाया था
वहीं अनु मलिक, विष्णु शर्मा और दिव्य कुमार ने पिछले साल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी 'श्रीराम विराजेंगे जन्मभूमि में' जारी किया था. उस गाने को भी जी म्यूजिक ने रिलीज किया था. विष्णु शर्मा इससे पहले 'कांग्रेस प्रेसीडेंट फाइल्स' और 'इंदिरा फाइल्स' जैसी किताबें और एनीमेशन फिल्म '4th Idiot' के डायलॉग्स और गाने लिख चुके हैं. इसके अलावा वह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा की दो बार ज्यूरी में भी रह चुके हैं.