Sky Force BO Collection Day 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. फिल्म 24 जनवरी को रिलीज की गई थी और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे में अच्छी खासी कमाई की, इसी के साथ ये साल 2025 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. चलिए जानते हैं, फिल्म ने दूसरी दिन कितने करोड़ की कमाई की है.
फिल्म को वीकेंड का मिला फायदा
'स्काई फोर्स' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ की कमाई थी. वहीं, फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. विकेंड होने की वजह से फिल्म ने कमाई में रफ्तार पकड़ ली है. शनिवार को अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ने कुल 21.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.80 करोड़ रुपए (Sky Force Box Office Collection) हो गया है.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
वैसे तो अभी साल 2025 का पहला महीना जनवरी ही चल रहा है, लेकिन 'स्काई फोर्स' अपने दो दिनों के कलेक्शन के साथ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इससे पहले कंगना रनौत की इमरजेंसी, सोनू सूद की फतेह और अजय देवग की आजाद रिलीज हुई थी, लेकिन अक्षय की फिल्म ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म Sky Force का बजट 160 करोड़ रुपए है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपना बजट निकाल पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: ऐश्वर्या राय से लेकर अनुष्का तक, आर्मी ऑफिसर्स की बेटियां है ये मशहूर एक्ट्रेस