/newsnation/media/media_files/2025/01/26/emsSreY7AwX5TeThj7Lm.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/Fi2DIQwvbGUdoyQIYvyu.jpg)
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा का फैमिली बैकग्राउंड आर्मी का है. एक्ट्रेस के पिता कुमार शर्माभारतीय सेना में कर्नल थे. उन्होंने 1999 में हुए कार्गिल युद्ध में दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/pOQot5c4DoEfNDV9bIQ6.jpg)
ऐश्वर्या राय (Aishwarya RAi)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रे स के पिता इंडियन आर्मी में एक ऑफिसर के पद पर रह चुके हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/1P9AXbYk7bphTHNeYA4R.jpg)
सुष्मिता सेन (Susmita Sen)
सुष्मिता सेन का बैकग्राउंड भी आर्मी से ही हैं. एक्ट्रेस के पिता विंग कमांडर शुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर रह चुके हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/glRzvsfhNNYT1Yk8exPB.jpg)
प्रीति जिंटा (Preity Zinta)
प्रीति जिंटा के पिता भी भारतीय सेना में ऑफिसर रह चुके हैं. लेकिन जब एक्ट्रेस छोटी थी तो उनके पिता का कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. वहीं, एक्ट्रेस के भाई भी आर्मी में कमिशन ऑफिसर हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/isq2jKnil6CaNnqGPyJ7.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॅालीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पिता ही नहीं उनकी माता भी आर्मी में रह चुकी हैं. दोनों भारतीय सेना में डॉक्टर के रूप में काम किया करते थे.
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/yzCp8pQTBOXStx8fVV5A.jpg)
नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
नेहा धूपिया नेवी के बैकग्राउंड से आती हैं. एक्ट्रेस के पिता प्रदीप सिंह धूपिया भी देव की सेवा में योगदान दे चुके हैं वो नेवी में एक्स-कमांडर थे.
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/Rq6VXE9K6FTITjQt3a5m.jpg)
लारा दत्ता (Lara Dutta)
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा के पिता एल. के. दत्ता इंडियन एयर फ़ोर्स में विंग कमांडर थे. वहीं, एक्ट्रेस की बहन चेरिल दत्ता भी ऑर्म्ड फोर्स में हैं.