YRKKH: अरमान-अभिरा के बीच बढ़ेगी गलतफहमी, चारू करेगी अभिर को मना

अरमान अभिरा से बात कर रहा होता है कि उसी टाइम आरके उसका गला पकड़ लेता है.

जिसके बाद अभिरा अरमान से बात करती है, लेकिन अरमान गुस्से में वहां से निकल जाता है.

वहीं अभिरा आरके को सुना देती है कि आपको मेरी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी देने की जरूरत नहीं है.

दूसरी ओर अभिर पौद्दार हाउस जाता है और कियारा से माफी मांगता है.

अभिर वहां कहता है कि जब तक चारू मेरे साथ है. मुझे किसी से डरने की जरूरत नहीं है.

वहीं दादी सा चारू से पूछती है कि ये क्या बकवास कर रहा है क्या ये सच है.

चारू कहती है कि अभिर झूठ बोल रहा है और वो उससे प्यार नहीं करती है.