'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही करेगी लिमिट क्रॉस, अरमान सुनाएगा खरी-खोटी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. शो में जहां अभीर की एंट्री होने वाली है. वहीं दूसरी ओर रूही अपनी लिमिट क्रॉस करने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में जहां अभिरा रूही से अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए भीख मांगती है. वहीं रूही उसे अपने कमरे से बाहर निकाल देती है. जिसे देखकर हर कोई दुखी हो जाता है.  विद्या रूही को समझाने के लिए जाती है, लेकिन अभिरा हमेशा की तरह उसे रोक देती है. 

Advertisment

रोहित समझाएगा रूही को 

रुही बच्चे के साथ काफी बेकार रवैया रखती है. वह लगातार बीएसपी को नजरअंदाज करती दिखाई देगी. जब अभीरा उसे बेबी को दूध पिलाने के लिए कहेगी, तो वह मना कर देगी और अभीरा को रूम से बाहर निकाल देगी. रोहित ये सब देखकर परेशान महसूस करेगा और सोचेगा कि रूही इस बात से अनजान है कि वह अपने बच्चे के साथ ही ऐसा बिहेव कर रही है. 

अरमान सुनाएगा रूही को

इसी के साथ रूही बच्चे को नुकसान पहुंचाने की सोचेगी, तभी अरमान आ जाएगा और रूही को खरी-खोटी सुनाएगा और उसे चेतावनी देते हुए कहेगा कि दोबारा  अगर उसने बेबी के साथ कुछ गलत करने का सोचा, तो फिर परिणाम के लिए भी तैयार हो जाए.

ये भी पढ़ें - 'मैं दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती..' बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर बोलीं एडिन

अभीर मिटाएगा दूरी 

वहीं शो में अभीर की एंट्री होने वाली है. जिसे देखकर मनीष काफी ज्यादा खुश हो जाएगा. वहीं अभीर जल्द ही अरमान से भी मिलने वाला है. वह यह  देखकर बहुत खुश होता है कि उसकी बहन अभीरा कितनी लकी है. जो उसे इतना अच्छा लड़का मिला है. अभीर शो में आते ही अपनी बहनों के बीच की दिक्कत को खत्म कर देगा. 

ये भी पढ़ें - राम चरण अयप्पा की माला पहने पहुंचे कडप्पा दरगाह, वजह है एआर रहमान से जुड़ी

ये भी पढ़ें - 'गंदी बाते ही लिखनी है..' इवेंट में आखिर तापसी पन्नू ने ऐसा क्यों कहा , देखें वायरल वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode latest-news ये रिश्ता क्या कहलाता है ye rishta kya kehlata hai promo
      
Advertisment