New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/19/hPjFJUM6YMfe6KyEKhR5.jpg)
राम चरण
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राम चरण
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों भक्ति भाव में काफी ज्यादा बिजी नजर आ रहे है. एक्टर अपनी भक्ति दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है. एक्टर 22 नवंबर 2024 से वह मैसूर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे. जिसका निर्देशन 'उप्पेना' फेम बुची बाबू सना कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक दिग्गज एआर रहमान ने तैयार किया है. हाल ही में एआर रहमान ने राम चरण को कडप्पा दरगाह में दर्शन करने का आग्रह किया था.
एआर रहमान के आग्रह करने के बाद सोमवार को राम चरण ने उनके वादे को पूरा किया है. एक्टर ने कडप्पा दरगाह का दौरा किया है. जिसके बाद उन्होंने कडप्पा दरगाह में दर्शन किए है. एक्टर वहां हो रहे 80वें राष्ट्रीय मुशायरा गजल कार्यक्रम में भी शामिल हए है.
एआर रहमान हर साल यहां नियमित रुप से आते हैं. इस साल राम चरण ने एआर रहमान को कार्यक्रम में लाने का संकल्प लिया था. अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी वह अयप्पा स्वामी दीक्षा का पालन कर रहे हैं. राम चरण ने एआर रहमान के इस निमंत्रण का सम्मान किया है और मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे है और हर चीज में भाग लिया था.
एक्टर ने कहा, मैंने उनसे मिलने का वादा किया था, इसलिए भले ही मैं अयप्पा दीक्षा का पालन कर रहा हूं, मैंने आज यहां आने का निश्चय किया. मेरा कडप्पा दरगाह से गहरा नाता है. मैं 'मगधीरा' की रिलीज से एक दिन पहले इस दरगाह पर गया था, जो मेरे लिए एक बड़ी सफलता और करियर को परिभाषित करने वाला क्षण साबित हुआ. यहां वापस आकर मुझे अपार खुशी मिलती है.' 'मगधीरा' राम चरण की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इसी फिल्म से चिरंजीवी के लाडले बेटे राम चरण लाइमलाइट में आए थे.
इससे पहले एक्टर दुर्गा मंदिर भी गए और माता के दर्शन कर के आए थे. एक्टर की फैमिली की बात करें, तो उनके पापा और चाचा फिल्म स्टार होने के साथ आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी हैं. सभी राम और हनुमान भक्त है, लेकिन अन्य धर्मों का भी उतना ही सम्मान करते हैं. जिसकी वजह से उनके फैंस उनको काफी ज्यादा पसंद करते है. जिसकी झलक उनके कड़प्पा पहुंचते ही मिली, जहाँ राम चरण की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें - 'गंदी बाते ही लिखनी है..' इवेंट में आखिर तापसी पन्नू ने ऐसा क्यों कहा , देखें वायरल वीडियो