/newsnation/media/media_files/2024/11/19/YT6V0hI5aJVgfuzrEwKp.jpg)
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू का पैपराजी के साथ प्यार-नफरत वाला रिश्ता है. कभी एक्ट्रेस उन पर नाराजगी जाहिर करती नजर आती है, तो कभी एक्ट्रेस उनसे प्यार से बात करती नजर आती है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोमवार को एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थी. वहां उन्होंने पैपराज के साथ खूब हंसी-मजाक किया.
मेरी इमेज को साफ मत करना
वीडियो में एक्ट्रेस पैपराजी पर तंज कसते हुए कहती है- ''मेरी वीडियो के कैप्शन में सिर्फ खराब बाते ही लिखनी है, मेरी इमेज को साफ मत करना, ठीक है? मैंने बहुत मेहनत से अपनी एंटी-पैप वाली इमेज बनाई है. प्लीज इसे बनाए रखें. एक्ट्रेस काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रही थी, उन्होंने लोगों को ताना मारते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी सिर्फ नेगेटिव वाली वीडियो ही अपलोड होती है.''
ये भी पढ़ें- खूंखार लुक, खून से लथपथ शरीर, हाथों में त्रिशूल लिए दिखे ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा 2' का टीजर है दमदार
ये भी पढ़ें - 'मैं दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती..' बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर बोलीं एडिन
गंदी बातें ही लिखनी
उन्होंने कहा, "गंदी बातें ही लिखनी हैं बस. अच्छी बातें लिखोगे तो नॉर्मल हो जाएगा ना." पैपराजी के साथ अपने बिहेवियर को लेकर तापसी नेटिजन्स के निशाने पर रहती हैं. उनके इस बिहेवियर की वजह से उनका नाम जया बच्चन 2.0 भी रखा गया था.
अपने इंस्टा पेजों के लिए फोटो
इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि पैपराजी उनका हर जगह पीछा करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा- अपने इंस्टा पेजों के लिए फोटो और कैप्शन पाने के लिए वो फेमस सेलेब्स को परेशान करने लग जाते है. अगर आप उन जगहों पर मेरी परमिशन के बिना मेरे चेहरे पर कैमरा घुमाते हैं, जहां मुझ में हिम्मत नहीं है. हाल ही में एक्ट्रेस की दो बड़ी फिल्म रिलीज हुईं.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे ये फेमस एक्टर..35 साल की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम
ये भी पढ़ें- शो 'अनुपमा' पर धारा 302 के तहत हुई एफआईआर, लापरवाही की वजह से हुई थी लाइटमैन की मौत