खून से लथपथ शरीर, हाथों में त्रिशूल लिए दिखे ऋषभ शेट्टी, 'कांतारा 2' का टीजर है दमदार

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 2 का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है. कांतारा साल 2022 में आई थी. जिसके बाद फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कांतारा 2

कांतारा 2

ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा 2 का टीजर रिलीज हो गया है. एक्टर की पहली फिल्म कांतारा सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर रही थी. उस फिल्म को मिली सक्सेस के बाद एक्टर ने कांतारा 2 की अनाउंसमेंट फैंस के सामने की थी. हाल ही में उन्होंने फिल्म का टीजर और उसकी रिलीज डेट दोनों ही अनाउंस कर दी है. 

Advertisment

82 सेकेंड का है टीजर

‘कांतारा 2’ के टीजर में ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ के प्रीक्वल की कुछ कुछ झलक मिलती है. फिल्म को ‘कांतारा : चैप्टर 1- ए लीजेंड टाइटल दिया गया है. फिल्म का टीजर सिर्फ 82 सेकेंड का है. जिसकी शुरुआत " वह पल आ गया है,  इसके बाद ब्लैक स्क्रीन पर कुछ जलता हुआ दिखाई देता है और फिर बैकग्राउंड में एक धुंधली इमेज में शिव (ऋषभ शेट्टी) को मशाल लेकर जंगल से गुजरते हुए दिखाया गया है." 

क्या तुम नहीं देख सकते

जिसके बाद उसके चारों ओर आग होती है और एक आवाज सुनाई देती है, “प्रकाश! प्रकाश में सब कुछ दिखाई देता है! लेकिन यह प्रकाश नहीं है! यह एक दर्शन है! एक दृष्टि जो हमें दिखाती है कि कल क्या था, क्या है और क्या होगा! क्या तुम नहीं देख सकते?” अंधेरे के बीच शिव का चेहरा भी दिखाई देता है.  टीज़र से ये भी क्लियर हो गया है कि इस बार कहानी कदंब राजवंश के शासनकाल की होगी.  

टीजर देख फैंस के रौंगटे हो गए खड़े 

फिर जैसे ही पूर्णिमा का चंद्रमा एक गुफा पर पड़ता है वैसे ही   त्रिशूल लहराता हुआ खून से लथपथ,  गले में रुद्राक्ष और लंबे बाल के साथ ऋषभ शेट्टी का खूंखार लुक फैंस को दिखाई देता है. फिल्म का टीजर देखकर फैंस के रौंगटे खड़े हो गए है. 

बेस्ट एक्टर का पुरस्कार

‘कांतारा’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था. 2022 में आई इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. वहीं  फिल्म, कंतारा: चैप्टर 1 - ए लीजेंड की रिलीज डेट भी आ गई है. बता दें कि ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें - 'मैं दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती..' बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने पर बोलीं एडिन

ये भी पढ़ें - इस शख्स से शादी रचाने जा रही हैं Kalki 2898 AD की एक्ट्रेस, गोवा में लेंगी सात फेरे

Kantara 2 Kantara 2 teaser Rishab Shetty film rishab shetty kantara Rishab Shetty
      
Advertisment